Left Banner
Right Banner

सहारनपुर: 25 हजार का इनामी बदमाश मुठभेड़ में घायल, एक फरार

सहारनपुर: पुलिस ने मुठभेड़ के बाद एक 25 हजार के इनामी बदमाश को अरेस्ट किया है. पुलिस ने जब उसे रोकने का प्रयास किया तो उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी. पुलिस को काउंटर फायरिंग करनी पड़ी. जिसके बाद बदमाश के पैर में गोली लगी है. जबकि एक बदमाश पुलिस को चकमा देकर फरार होने में कामयाब हो गया. पुलिस ने बदमाश की तलाश में कांबिंग की. लेकिन अभी तक उसका पता नहीं चल सका है.

वहीं, घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामला थाना फतेहपुर का है. एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि थाना फतेहपुर पुलिस की टीम शुक्रवार शाम छुटमलपुर हाईवे कट के पास चेकिंग कर रही थी. तभी एक बाइक पर दो संदिग्ध युवक आते दिखाई दिए. पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो बदमाशों ने फायरिंग करते हुए भागने की कोशिश की. पीछा करने पर उनकी बाइक फिसलकर गिर गई. इसके बाद भी बदमाशों ने पुलिस पर दोबारा फायरिंग की.

पुलिस को काउंटर फायरिंग करनी पड़ी, जवाबी कार्रवाई में 25 हजार का इनामी हिस्ट्रीशीटर नदीम उर्फ छोटा (निवासी ग्राम गंदेवड़ा, थाना फतेहपुर, सहारनपुर) पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया और गिरफ्तार कर लिया गया. बदमाश नदीम के दाएं पैर में गोली लगी और वह घायल होकर दबोच लिया गया. उसका एक साथी बाग का फायदा उठाकर फरार हो गया, जिसकी तलाश के लिए पुलिस लगातार कॉम्बिंग कर रही है.

Advertisements
Advertisement