Left Banner
Right Banner

किसान ने जीते 50 लाख रुपए, बाढ़-बारिश में खेती हो गई थी बर्बाद; तभी ‘हॉट सीट’ ने चमका दी किस्मत

महाराष्ट्र के संभाजीनगर जिले का सिर उस वक्त ऊंचा हो गया जब एक साधारण किसान परिवार से निकलकर एक युवक ने ‘कौन बनेगा करोड़पति’ जैसे महामंच पर अपनी नॉलेज का लोहा मनवाया है. गरीब परिवार के शख्स ने केबीसी में 50 लाख रुपये की रकम जीती है. पूरे परिवार की खुशी का ठिकाना नहीं रहा है. युवक ने कहा है कि वह इन पैसों को अपनी बेटे की पढ़ाई-लिखाई में लगाएंगे ताकि वह एक बड़ा अफसर बन सके.

जी हां, ये पूरा मामला जिले के पैठण तहसील के एक छोटे से गांव बालानगर के रहने वाले कैलास रामभाऊ कुंटेवाड का है, जिन्होंने ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में अमिताभ बच्चन के सामने बैठकर अपनी नॉलेज से सवालों के जवाब दिए और अब वह 50 लाख रुपये जीत गए हैं. उन्होंने जिले में इतिहास रचा है. उनकी इस उपलब्धि पर कई लोग उन्हें बधाई देने के लिए उनके घर पहुंच रहे हैं.

गरीबी में जी रहा था परिवार

कैलास मूलतः गरीब किसान परिवार से हैं जिनके पास बहुत कम उपजाऊ जमीन है. उनके परिवार के पास सिर्फ 2 एकड़ बरसाती खेती है, जिससे उनका पूरा परिवार गुजर-बसर करता है. खेती से इनकम कम होती है इसलिए कैलास मजदूरी करके अपने परिवार का पेट पालते हैं. बचपन में पढ़ाई में तेज होने के बावजूद कैलास मजदूरी करने के लिए मजबूर हो गए. परिवार में पत्नी, दो बच्चे और माता-पिता के साथ वे बेहद साधारण परिस्थितियों में जीवन बिता रहे थे.

छठीं बार हुआ केबीसी में सिलेक्शन

इस दौरान उन्होंने हार नहीं मानी और केबीसी के लिए कोशिशें करते रहे. आखिरकार, छठीं बार में किस्मत ने उनका साथ दिया और उन्होंने हॉटसीट पर बैठकर 50 लाख रुपये जीत लिए. कैलास की माता का नाम सुमनबाई कुंटेवाड और पिता का नाम रामभाऊ कुंटेवाड है. यह जीत न केवल उनके परिवार के लिए बल्कि पैठण तालुका और छत्रपति संभाजीनगर जिले के लिए भी गर्व का विषय बन गई है. कैलाश का कहना है कि वो इस पैसे से अपने बेटे को शिक्षित कर बड़ा अफसर बनाने का सपना देख रहे है.

Advertisements
Advertisement