Left Banner
Right Banner

Meerut News: खाकी के सामने वकीलों की दबंगई, कार चालक को थप्पड़ों से पीटा, बेबस दिखी पुलिस

उत्तर प्रदेश में मेरठ कमिश्नरी चौराहे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि लगभग आधा दर्जन वकील एक कार चालक को घेरकर उस पर थप्पड़ों की बरसात कर रहे हैं. मौके पर मौजूद तीन दरोगा लगातार बीच-बचाव की कोशिश करते रहे, लेकिन भीड़ में घिरे वाहन चालक को बार-बार थप्पड़ पड़ते रहे.

जानकारी के मुताबिक, यह मामला कमिश्नरी चौराहे पर उस समय हुआ जब बलेनो कार सवार एक युवक की गाड़ी मामूली रूप से स्कूटी से टकरा गई. स्कूटी पर सवार अधिवक्ता थे, जिन्होंने टक्कर के बाद मौके पर अपने साथी वकीलों को बुला लिया. देखते ही देखते कई अधिवक्ता वहां जमा हो गए और कार चालक को घेरकर पीटना शुरू कर दिया

वकीलों ने युवक पर बरसाए थप्पड़

वीडियो में यह भी देखा जा सकता है कि तीनों पुलिसकर्मी हमलावर वकीलों को रोकने की कोशिश करते हैं, लेकिन उन पर किसी का असर नहीं होता. वकील लगातार युवक को थप्पड़ मारते रहे, जबकि पुलिसकर्मी युवक को बचाकर सुरक्षित कार में बैठाने की मशक्कत करते रहे.

बताया जा रहा है कि कार चालक स्थानीय होटल कारोबारी का बेटा है. मामूली टक्कर के बाद जो विवाद शुरू हुआ, उसने देखते-देखते हिंसक रूप ले लिया और सार्वजनिक स्थान पर जमकर हंगामा हुआ. फिलहाल, वायरल वीडियो को लेकर मामला चर्चा का विषय बना हुआ है. घटना कमिश्नरी चौराहे पर हुई और इसमें कार चालक व अधिवक्ताओं के बीच विवाद के बाद मारपीट हुई है.

पीड़ित ने पुलिस से की शिकायत

वहीं इस मामले पर पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस के मुताबिक, पीड़ित ने बताया कि उसकी कार से स्कूटी को मामूली टक्कर लगने से बाद विवाद हो गया था. वहीं स्कूटी सवार अधिवक्ताओं ने अभद्रता करते हुए मारपीट की. पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. पुलिस मामले की जांच के बाद कार्रवाई की बात कह रही है

Advertisements
Advertisement