अमेठी: संग्रामपुर थाना क्षेत्र के दला का पुरवा गांव में गुरुवार सुबह मामूली विवाद ने बड़ा रूप ले लिया. देखते ही देखते दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और लाठी-डंडों व धारदार हथियारों से जमकर मारपीट हुई. इस संघर्ष में महिलाएं समेत कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. फिलहाल दोनों पक्षों ने थाने में तहरीर दी है. पहली तहरीर में पीड़िता अनामिका यादव पत्नी प्रदीप कुमार यादव ने आरोप लगाया है कि सुबह करीब 6:45 बजे पड़ोसी देव नारायण यादव, उनकी पत्नी, पुत्र सचिन और अन्य परिजन घर में घुस आए और धारदार हथियार व लोहे की रॉड से हमला कर दिया.
आरोप है कि हमले में उनके हाथ की हड्डी टूट गई. पीड़िता का कहना है कि जाते-जाते आरोपियों ने जान से मारने की धमकी भी दी. वहीं दूसरी ओर देव नारायण यादव ने अपनी तहरीर में बताया कि विवाद उस समय शुरू हुआ जब उनके भाई की बहू अनामिका यादव घर के सामने खूंटा गाड़ रही थी. मना करने पर अनामिका ने सब्बल से उनकी पत्नी पर प्रहार कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं. उनका कहना है कि इसके बाद अनामिका के परिजन भी मारपीट में शामिल हो गए और जान से मारने की धमकी दी.
घटना की जानकारी होते ही ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और बीच-बचाव किया. फिलहाल दोनों पक्ष एक-दूसरे पर जानलेवा हमले और तोड़फोड़ के आरोप लगा रहे हैं. थाना संग्रामपुर पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों से तहरीर मिली है. मेडिकल रिपोर्ट और वीडियो साक्ष्यों के आधार पर मामले की जांच की जा रही है और आगे की कार्रवाई की जाएगी.