अमेठी: पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक के निर्देशन में अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत रामगंज थाना पुलिस, एसओजी (स्वाट) और सर्विलांस टीम को बड़ी सफलता मिली है. शनिवार तड़के पुलिस और 50 हजार रुपये के इनामी शातिर गोतस्कर मनीष उर्फ गणेश उर्फ मिंटू पुत्र शिवलाल निवासी कैथा उर्फ टडिया थाना अलीनगर, जनपद चंदौली के बीच मुठभेड़ हुई. पुलिस की जवाबी फायरिंग में उसके पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर अस्पताल भेजा गया.
घटना रामगंज थाना क्षेत्र के बैरघाट पुल के पास की है. पुलिस टीम संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की चेकिंग कर रही थी, तभी सूचना मिली कि गोतस्करी के एक पुराने मामले में शामिल आरोपी मोटरसाइकिल से प्रतापगढ़ बॉर्डर की ओर जा रहा है. पुलिस ने घेराबंदी की तो आरोपी ने भागने की कोशिश की और पुलिस पर फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई में मनीष उर्फ मिंटू घायल हो गया. पुलिस ने मौके से एक 315 बोर का तमंचा, एक जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस और गोतस्करी में प्रयुक्त टी.वी.एस. स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल (बिना नंबर प्लेट) बरामद की है.
पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि 11/12 सितंबर 2025 की रात उसने अपने साथियों के साथ मवैया मंगरा क्षेत्र में गोतस्करी की थी, उसी क्रम में वह दोबारा घटना को अंजाम देने जा रहा था. थाना रामगंज पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी मु.अ.सं. 104/25 धारा 109, 132, 61(2) बी.एन.एस. व 3/5(क)/8 गोवध निवारण अधिनियम में वांछित था, जिसकी गिरफ्तारी पर 50,000 रुपये का इनाम घोषित किया गया था. अमेठी पुलिस की यह कार्रवाई “ऑपरेशन लंगड़ा” अभियान के तहत की गई सराहनीय सफलता मानी जा रही है.