Left Banner
Right Banner

उत्तर प्रदेश: फतेहपुर चोरी की रिपोर्ट निकली फर्जी, शिकायतकर्ता के विरुद्ध हुई कार्रवाई

फतेहपुर: जिले के बिंदकी तहसील के जलाला गांव में चोरी का मामला फर्जी निकल आया है।पुलिस जांच में सामने आया कि भवानी प्लास्टिक के मालिक ने बीमा का लाभ लेने के लिए खुद ही अपना सामान हटा दिया था और चोरी की झूठी रिपोर्ट दर्ज कराई थी।पुलिस ने माल बरामद कर शिकायतकर्ता के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई के लिए न्यायालय को रिपोर्ट भेजी है.

बताते चले की कल्यानपुर थाना क्षेत्र के जलाला निवासी सागर पासवान पुत्र रामबाबू ने 28 सितंबर 2025 को एक लिखित तहरीर दी थी. इसमें बताया गया था कि 27-28 सितंबर 2025 की रात जलाला स्थित भवानी प्लास्टिक से अज्ञात व्यक्तियों द्वारा 5 इलेक्ट्रिक मोटर, 2 स्क्रू बैरल, 27 गुल्ला, 1 पुली, 1 गियर, 3 डाई, 2 मिंडल और 1 साइजर चोरी कर लिए गए हैं. इस शिकायत के आधार पर थाना मे चोरी का अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए फील्ड यूनिट और सर्विलांस सेल को सूचित किया, जिन्होंने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए.

विवेचना के दौरान प्लांट में काम करने वाले श्रमिकों से जब पूछताछ की गई, तो पता चला कि शिकायतकर्ता ने 25 सितंबर 2025 को ही अपना सामान कस्बा चौडगरा स्थित एक कमरे में रख दिया था. यह भी सामने आया कि उसने बीमा का लाभ उठाने के लिए चोरी की झूठी कहानी गढ़ी और सामान को बढ़ा-चढ़ाकर पुलिस को लिखित में दिखाया. पुनः पूछताछ करने पर शिकायतकर्ता सागर पासवान ने स्वीकार किया कि उसने कर्ज में अत्यधिक डूब जाने के कारण बीमा का लाभ लेने के लिए प्लांट से अपना सामान हटाया था. उसके भाई श्री सिंह और चालक आत्माराम के बयानों तथा इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों से इस बात की पुष्टि हुई. शिकायतकर्ता की निशानदेही पर हटाए गए सभी सामान को पुलिस ने बरामद किया है।चोरी की घटना फर्जी पाए जाने पर पुलिस ने विवेचना समाप्त कर दी है.

थाना प्रभारी निरीक्षक कल्यानपुर अखिलेश कुमार ने प्रेस नोट जारी कर बताया की भवानी प्लास्टिक मे चोरी की घटना फर्जी निकली है।विवेचना समाप्त कर शिकायतकर्ता के विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही के लिए माननीय न्यायालय को रिपोर्ट भेजी जा रही है.

Advertisements
Advertisement