Left Banner
Right Banner

भोजपुर: सोन नदी में डूबने से 11 वर्षीय बालक की मौत, परिजनों में कोहराम

भोजपुर : भोजपुर जिले के बबुरा थाना क्षेत्र के सेमरा गांव में सोन नदी में डूबने से एक 11 वर्षीय बालक की मौत हो गई. घटना के बाद पूरे गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. मृतक की पहचान सेमरा गांव निवासी विनय राय के बेटे अर्जुन कुमार उर्फ रितेश कुमार के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार, रितेश सुबह शौच करने के लिए गांव स्थित सोन नदी किनारे गया था. इसी दौरान गहरे पानी में जाने से वह डूब गया.

बच्चे को डूबता देख आसपास मौजूद लोगों ने शोर मचाया और तुरंत परिजनों को इसकी सूचना दी. ग्रामीणों और परिजनों ने काफी मशक्कत के बाद रितेश के शव को नदी से बाहर निकाला. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेज दिया.

परिजनों ने बताया कि मृतक रितेश तीन भाई-बहनों में सबसे बड़ा था। उसके परिवार में मां अंजू देवी, छोटा भाई रजनीश उर्फ भोलू और बहन गुड़िया कुमारी है. घटना के बाद पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. गांव के लोगों का कहना है कि सोन नदी का जलस्तर पिछले दिनों हुई बारिश के कारण काफी बढ़ गया था, जिससे हादसा हुआ। इस घटना से पूरे गांव में शोक की लहर है.

Advertisements
Advertisement