Left Banner
Right Banner

सासाराम: गाजे-बाजे के बीच दुर्गा प्रतिमाओं का धूमधाम से विसर्जन, युवकों ने किया अखाड़े का प्रदर्शन

सासाराम : मां दुर्गा की प्रतिमाओं का विसर्जन बड़े धूमधाम और भक्तिमय माहौल में शुरू हुआ. श्रद्धालुओं ने नम आंखों से मां दुर्गा को विदाई दी और अगले वर्ष पुनः आगमन का आह्वान किया. विसर्जन की प्रक्रिया शाम 7 बजे से प्रारंभ हुई. विसर्जन जुलूस गोला थाना चौक से होकर नवरत्न बाजार, जानी बाजार, बस्ती मोड़ और शिव घाट होते हुए दुर्गाकुंड पहुंचा.

इस दौरान समिति के सदस्यों ने अखाड़ा का प्रदर्शन किया, वहीं भक्त गाजे-बाजे और डीजे की धुन पर नृत्य करते हुए विदाई गीत गाते नजर आए. पूरे माहौल में भक्ति और उल्लास का संगम देखने को मिला.रोहतास जिला प्रशासन और पुलिस ने विसर्जन जुलूस के दौरान सुरक्षा व्यवस्था की विशेष निगरानी रखी. रोहतास एसपी रोशन कुमार ने बताया कि भारी संख्या में पुलिस बल और मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है. वहीं, ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखी जा रही है.

बस्ती मोड़ पर एक विशेष पुलिस कंट्रोल रूम भी बनाया गया, जहां से रोहतास एसपी रोशन कुमार और जिलाधिकारी उदिता सिंह स्वयं पूरी प्रक्रिया की मॉनिटरिंग कर रहे थे. प्रशासन की कड़ी चौकसी के बीच जिले में मां दुर्गा की प्रतिमाओं का विसर्जन शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ.

Advertisements
Advertisement