आरा: सासाराम स्टेट हाईवे पर चरपोखरी थाना क्षेत्र के बड़हरा और सेमरांव गांव के बीच शुक्रवार को एक सवारी से भरी ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में ऑटो में सवार पिता उमेश सिंह (44) की मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी सुशीला देवी (35), 12 वर्षीय पुत्र आकाश कुमार और ऑटो चालक समेत तीन अन्य लोग घायल हो गए. जानकारी के अनुसार, मृतक उमेश सिंह अपने दांत में खोड़ला होने के कारण इलाज के लिए पत्नी और पुत्र के साथ गड़हनी जा रहे थे. ऑटो में चालक सहित कुल छह लोग सवार थे. गड़हनी जाने के क्रम में ऑटो चालक के नशे में होने के कारण वाहन अनियंत्रित होकर बड़हरा और सेमरांव के बीच पलट गया.
घायलों में शामिल पत्नी और पुत्र को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया, जबकि चालक और अन्य तीन लोगों का इलाज चरपोखरी पीएचसी में किया गया. चिकित्सकों ने उमेश सिंह को मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया और हादसे की जांच में जुट गई है.इधर मृतक के बेटे आकाश कुमार ने बताया कि उसके दांत में खोड़ला हो गया है। जिसे लेकर वह अपने पिता उमेश सिंह व मां सुशीला देवी के साथ ऑटो पर सवार होकर गड़हनी आ रहा था।
स्थानीय लोगों ने कहा कि चालक की लापरवाही और नशे में गाड़ी चलाना हादसे की मुख्य वजह रही. प्रशासन से आग्रह किया गया है कि हाईवे पर यातायात सुरक्षा और वाहन जांच कड़ी की जाए ताकि भविष्य में ऐसे हादसों को रोका जा सके.
Advertisements