मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर में 18 दिन से लापता एक नाबालिग छात्रा का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है. परिजन दिन-रात बेटी की तलाश में इधर-उधर भटक रहे हैं और पुलिस भी उसकी खोजबीन में लगी हुई है. छात्रा की मां ने प्रशासन से गुहार लगाई है कि उनकी बेटी को जल्द सुरक्षित बरामद किया जाए. मां बार-बार अपनी बेटी की तस्वीर देख कर रो पड़ती हैं. घटना मुशहरी थाना क्षेत्र के गोपालपुर तरोरा गांव की है.
परिवार के अनुसार, बच्ची 17 सितंबर को अपनी एक सहेली के साथ घर से निकली थी. देर शाम तक वह वापस नहीं आई, जिससे परिवार में हड़कंप मच गया. सहेली से पूछताछ करने पर भी कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिली. परिवार ने अपनी तरफ से काफी खोजबीन की, लेकिन कहीं कोई पता नहीं चला। इसके बाद उन्होंने थाने में एफआईआर दर्ज कराई.ग्रामीणों ने बताया कि दोनों लड़कियों को इलाके में एक साथ घूमते हुए देखा गया था, लेकिन बच्ची अपने घर वापस नहीं आई.
मुशहरी थाना प्रभारी सुबोध कुमार ने बताया कि छात्रा की बरामदगी के लिए विशेष टीम बनाई गई है. सभी संभावित जगहों पर जांच की जा रही है और लड़की की सहेली व परिचितों से पूछताछ की जा रही है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही बच्ची को सुरक्षित ढूंढ लिया जाएगा. परिवार का दुख और प्रशासन से मदद की गुहार इस घटना को और संवेदनशील बनाती है.