डूंगरपुर: चौरासी थाना क्षेत्र के सुराता गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां एक पति ने अपनी ही पत्नी की हत्या कर शव को घर के पास स्थित दुकान के तहखाने में दफना दिया. हत्या के बाद आरोपी ने तीन दिन तक इस राज को छिपाए रखा, लेकिन अंततः अपराधबोध से दबकर शुक्रवार सुबह स्वयं थाने पहुंचकर पूरे घटनाक्रम का खुलासा कर दिया.
6 दिन पहले की थी हत्या
जानकारी के अनुसार सुराता गांव निवासी अरविंद रोत ने 27 सितंबर की रात अपनी पत्नी चेतना (उम्र लगभग 30 वर्ष) की गला दबाकर हत्या कर दी. घटना को छुपाने के लिए उसने 29 सितंबर को अपनी ही दुकान के तहखाने में गड्ढा खोदकर पत्नी का शव दफना दिया.
आरोपी ने खुद थाने पहुंचकर किया खुलासा
1 अक्टूबर की सुबह आरोपी अरविंद थाने पहुंचा और पुलिस को बताया कि उसने अपनी पत्नी की हत्या कर शव तहखाने में दफना दिया है. जानकारी मिलते ही पुलिस ने आरोपी को डिटेन कर लिया और वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे.
पीहर और ससुराल पक्ष में हुआ विवाद
घटना की सूचना पर मृतका का पीहर पक्ष भी मौके पर पहुंच गया. शव निकालने को लेकर पीहर और ससुराल पक्ष के बीच लंबी वार्ता चली. स्थिति बिगड़ने की आशंका को देखते हुए प्रशासन ने दोनों पक्षों को समझाया. अंततः शाम करीब साढ़े पांच बजे तहखाने से शव बाहर निकाला गया.
भारी पुलिस जाब्ता तैनात
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीएम सोनू कुमार गुर्जर, डिप्टी राजकुमार राजोरा, झोथरी तहसीलदार नितेश पंचोली,धंबोला थानाधिकारी मोहम्मद रिजवान खान, कुआं थानाधिकारी रामेंग पाटीदार, छत्तर सिंह, राजाराम रेबारी, खुशपाल सिंह, विवेक लबाना सहित चार थानों का पुलिस जाब्ता और जिला स्तर से अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर तैनात किया गया. पूरे क्षेत्र में घेराबंदी की गई ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति उत्पन्न न हो.
हत्या की वजह पर संदेह
प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी अरविंद अपनी पत्नी चेतना के चरित्र पर शक करता था. इसी बात को लेकर दोनों के बीच आए दिन झगड़े होते रहते थे. हालांकि पुलिस का कहना है कि हत्या के पीछे की असली वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट और विस्तृत जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगी.
मृतका के पिता ने जताई गंभीर आशंका
मृतका के पिता खेड़ा सामोर निवासी कांतिलाल पुत्र रामजी ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई है. इसमें उन्होंने दामाद अरविंद, ससुर कारीलाल पुत्र धनपाल, सास मीरा और ननद चंद्रिका पर बेटी को आए दिन परेशान करने और प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. उन्होंने मांग की है कि मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों को सख्त से सख्त सजा दिलाई जाए.
पोस्टमार्टम के बाद होगा अंतिम संस्कार
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जिला मोर्चरी भिजवाया है. शनिवार को मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. इसके बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा. मृतका के एक पांच साल का लड़का भी है. जिसके सर से मां का साया उठ गया. यह वारदात पूरे इलाके में सनसनी और आक्रोश का विषय बनी हुई है. ग्रामीणों की भारी भीड़ मौके पर जमा रही और लोग इस दिल दहला देने वाली घटना से स्तब्ध हैं. इस दौरान सुराता सरपंच महिपाल रोत, किशन गर महाराज, सुभाष चंद्र रोत, बसंत लाल, नवीन कुमार, हरिलाल रोत, दशरथ बरांडा सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे.