Left Banner
Right Banner

सपा डेलिगेशन को पुलिस के द्वारा हाउस अरेस्ट करना कहां से न्यायोचित है- सपा विधायक

गाजीपुर: बरेली में हुई घटना के बाद समाजवादी पार्टी का एक डेलिगेशन राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर बरेली जाने वाला था लेकिन उसके पहले डेलिगेशन के सभी 14 सदस्य को पुलिस के द्वारा हाउस अरेस्ट करने का मामला सामने आया है. जिसमें माता प्रसाद पांडे, इकरा हसन, जियाउर रहमान वर्क सहित 14 लोग शामिल है.

इसी मामले पर समाजवादी पार्टी के सदर विधायक जय किशन साहू से बात की गई की पुलिस के द्वारा किए गए इस तरह के कार्रवाई को किस नजरिए से देखते हैं जिस पर उन्होंने बताया कि पीड़ित से मिलने के लिए माता प्रसाद पांडे के साथ तेरह अन्य लोग जा रहे थे. सारे लोगों को हाउस अरेस्ट कर लिया गया है यह कहां का न्यायोचित व्यवस्था है इन लोगों के साथ में पुलिस लगा दी जाती और इसकी रिपोर्ट राष्ट्रीय अध्यक्ष को दे देते और कहानी खत्म हो जाता पूरी तरह से शासन और प्रशासन के लोग पूरी व्यवस्था को नुकसान पहुंचा रहे हैं वह लोग जाते और पीड़ित से मिलकर चले आते तो इन लोगों का क्या बिगड़ जाता ऐसे में पुलिस और शासन के द्वारा किए गए कृत्य लोकतंत्र में उचित नहीं है.

मध्य प्रदेश और राजस्थान में कफ सिरप से बच्चों की मौत के बाद अब स्वास्थ्य महकमा 2 साल से कम उम्र के बच्चों को कफ सिरप पीने पर रोक लगा दिया है इस पर उन्होंने कहा कि 2 साल का बच्चा को क्या टैबलेट खिलाया जाएगा क्योंकि छोटे बच्चों को सिरप ही पिलाया जाता है. वह भी पूरी तरीके से पी नहीं पाते हमारी माताए और बहने चम्मच के माध्यम से उन्हें दवाएं किसी तरह से पिलाती हैं.

उसे दवा की जांच करनी चाहिए कि आखिर उसे दवा में क्या कमी थी कि इतने बच्चों की मौत हुई जो परेशानी का जो मूल है उस पर सरकार काम नहीं करती उस फैक्ट्री की जांच नहीं कर रही है. यदि सरकार मूल पर काम करेगा तो बेहतर रहेगा क्योंकि 2 साल का बच्चा टैबलेट तो खा नहीं पाएगा तो सिरप पर पाबंदी लग जाएगी तो वह कैसे स्वस्थ होगा.

Advertisements
Advertisement