Left Banner
Right Banner

रायपुर में गनप्वाइंट पर 1.5 करोड़ की चांदी लूट, कारोबारी को बेहोश कर 86 किलो सिल्वर लेकर फरार

रायपुर में 2 बदमाशों ने गन प्वाइंट पर आगरा के सर्राफा कारोबारी से 86 किलो चांदी की लूट की है, जिसकी कीमत करीब 1 करोड़ 50 लाख बताई जा रही है। बदमाशों ने शनिवार सुबह 4 बजे फ्लैट का दरवाजा खुलवाया। बेहोश कर हाथ पैर बांध दिए, फिर चांदी के जेवरात लेकर फरार हो गए। मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, सर्राफा व्यापारी का नाम राहुल गोयल है। वह मूल रूप से आगरा का रहने वाला है। सदर बाजार के जैन मंदिर के पीछे स्थित राजधानी पैलेस में किराए के फ्लैट में रहता है। बताया जा रहा है कि कारोबार के सिलसिले में उसका अक्सर आना-जाना लगा रहता है।

शनिवार सुबह करीब 4 बजे दो बदमाश फ्लैट पर पहुंचे। दरवाजा खटखटाया, लेकिन व्यापारी ने दरवाजा नहीं खोला। जब नाम लेकर खटखटाया तो उसने दरवाजा खोला। इसके बाद लुटेरों ने कारोबारी पर गन टिका दिया। बेहोशी की दवा सुंघाकर बेहोश कर दिया।

इस दौरान बदमाशों ने हाथ-पैर भी बांध दिए थे। इसके बाद चांदी के जेवरात लेकर फरार हो गए। जाते-जाते बदमाश सीसीटीवी का डीवीआर लेकर फरार हो गए। कारोबारी को शनिवार सुबह 11 बजे के करीब होश आया है।

Advertisements
Advertisement