Left Banner
Right Banner

मध्य प्रदेश: विवादित जमीन पर निरीक्षण के दौरान फरियादी पर जानलेवा हमला, कोर्ट स्टे के बावजूद कर रहे थे निर्माण

मऊगंज: जिले के शिवराजपुर में शुक्रवार शाम उस वक्त हड़कंप मच गया जब तहसीलदार और पटवारी के सामने ही विवादित भूमि का निरीक्षण करते समय फरियादी पर लोहे की बल्लम से हमला कर दिया गया. हमला इतना अचानक और भीषण था कि मौके पर मौजूद लोग कुछ समझ ही नहीं पाए. इस हमले में फरियादी गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे परिजनों ने तत्काल अस्पताल पहुंचाया.

नईगढ़ी थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, घायल फरियादी रमेश कुमार तिवारी (58) निवासी शिवराजपुर ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि जिस जमीन को लेकर विवाद चल रहा है, उस पर हाईकोर्ट में केस लंबित है. अदालत ने निर्माण कार्य पर रोक लगाते हुए ‘स्टे ऑर्डर’ जारी किया था। इसके बावजूद प्रतिपक्षी कमलेश्वर तिवारी अपनी पत्नी अंजू तिवारी के साथ मिलकर वहां पर घर बनवा रहे थे. मामले की शिकायत पर शुक्रवार शाम तहसीलदार और हल्का पटवारी मौके पर निरीक्षण करने पहुंचे थे और उन्होंने स्वयं फरियादी को भी पूछताछ के लिए बुलाया था.

रिपोर्ट के अनुसार, जैसे ही रमेश कुमार तिवारी निरीक्षण स्थल पर पहुंचे और तहसीलदार उनसे पूछताछ कर रहे थे, तभी कमलेश्वर तिवारी और उनकी पत्नी ने गाली-गलौज शुरू कर दी. विरोध करने पर कमलेश्वर ने अचानक लोहे की बल्लम उठाकर रमेश तिवारी के माथे पर हमला कर दिया, जिससे वे लहूलुहान होकर गिर पड़े. इसके बाद दंपती ने मिलकर फरियादी को लात-घूंसों से भी पीटा.

घटना के दौरान फरियादी की पत्नी, पिता लालमन तिवारी और देवराज तिवारी ने बीच-बचाव कर किसी तरह जान बचाई. जाते-जाते आरोपियों ने धमकी दी कि यदि दोबारा विवादित जमीन पर आए तो जान से मार देंगे। घायल को गंभीर अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है.

नईगढ़ी थाना प्रभारी ने बताया कि फरियादी की रिपोर्ट पर कमलेश्वर तिवारी और उनकी पत्नी के खिलाफ धारा 294, 323, 324, 506, 34 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस का कहना है कि सरकारी निरीक्षण के दौरान इस तरह का हमला बेहद गंभीर मामला है, जिसकी हर पहलू से जांच की जा रही है.

Advertisements
Advertisement