Left Banner
Right Banner

सांसद खेल महोत्सव में बोले सांसद करन भूषण सिंह- “हिंदू राष्ट्र बने, हम लोग भी तैयार हैं”

गोंडा: उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में आयोजित संसद खेल महोत्सव के तहत बेलसर और तरबगंज ब्लॉक की खेल प्रतियोगिताओं का शुभारंभ कैसरगंज के सांसद करन भूषण सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. यह कार्यक्रम जगदंबा शरण सिंह एजुकेशनल इंस्टिट्यूट के प्रांगण में संपन्न हुआ, जहां बड़ी संख्या में खिलाड़ी, छात्र-छात्राएं और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे. प्रतियोगिताएं 6 अक्टूबर तक चलेंगी. विजेताओं को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा.

कार्यक्रम में विधायक प्रेम नारायण पांडे, जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम मिश्रा, सांसद प्रतिनिधि संजीव सिंह, जिला पंचायत सदस्य सी.पी. सिंह, ब्लॉक प्रमुख गुड्डू सिंह, बेलसर नगर पंचायत चेयरमैन प्रतिनिधि गोलू सिंह, ब्लॉक प्रमुख मनोज पांडे, तरबगंज कॉलेज के शिक्षक व प्रधानाचार्य सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.

मीडिया से बातचीत में सांसद करन भूषण सिंह ने बताया कि यह आयोजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “फिट इंडिया अभियान” के दूसरे चरण के अंतर्गत किया जा रहा है. अब तक 70 हजार से अधिक खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता के लिए पंजीकरण कराया है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में एक आधुनिक स्टेडियम निर्माण की दिशा में लगातार प्रयास किए जा रहे हैं, ताकि खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें.

राजनीतिक सवालों पर जवाब देते हुए सांसद ने कहा कि “बिहार में 65 लाख वोट हटाए जाने का मुद्दा फर्जी है. चुनाव आयोग ने वोट हटाए हैं, भाजपा ने नहीं। प्रधानमंत्री और भाजपा पूरी तरह बेदाग हैं. विपक्ष चुनाव नजदीक देखकर भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहा है.”

बसपा के हालिया सम्मेलन पर उन्होंने कहा कि “बसपा का एक समय था, अब उसकी ताकत नहीं बची है. जो भी शक्ति प्रदर्शन करना चाहता है, उसे करने की आजादी है.” बाबा बागेश्वर धाम द्वारा हिंदू राष्ट्र की मांग पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा – “हम भी हिंदू राष्ट्र के लिए तैयार हैं, इसमें कोई दिक्कत नहीं है.”

सांसद ने युवाओं से कहा कि “पढ़ाई और खेल दोनों जरूरी हैं, क्योंकि खेल से शरीर और मन दोनों मजबूत होते हैं. आज के बच्चे मोबाइल में खोए रहते हैं, इसलिए खेल आवश्यक है.” राहुल गांधी पर टिप्पणी करते हुए बोले “राहुल गांधी यूपी आएं और यहां से कुछ सीखकर जाएं.

Advertisements
Advertisement