Left Banner
Right Banner

करौली: प्रोफेसर प्रीतम सिंह मीना को मिली पीएचडी की उपाधि, शिक्षा मंत्री ने किया सम्मानित…गांव में दौड़ी खुशी की लहर

करौली: नांगल शेरपुर निवासी प्रोफेसर प्रीतम मीन को पीएचडी की उपाधि मिलने पर गांव में खुशी की लहर है. उन्हें यह उपाधि यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी, जयपुर के चौथे दीक्षांत समारोह में प्रदान की गई. शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने उन्हें यह सम्मान सौंपा. प्रो. मीणा ने प्रोफेसर रेनू सक्सेना के निर्देशन में “वर्णक्रमीय अध्ययन का उपयोग कर विषम चक्रीय यौगिकों के डिज़ाइन, निर्माण एवं अनुप्रयोग” विषय पर शोध कार्य पूर्ण किया. इसी शोध के उपलक्ष्य में उन्हें पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई.

प्रोफेसर मीणा अब तक 10 से अधिक राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय शोध पत्र तथा पुस्तकें प्रकाशित कर चुके हैं. इसके अतिरिक्त उनका एक पेटेंट भी प्रकाशित हो चुका है,जो शहरी भवनों में शीतलन और वायु शुद्धिकरण हेतु जैव-फिल्म तकनीक पर आधारित है. उन्होंने कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय सेमिनारों का आयोजन भी किया है. इस उपलब्धि पर राजकीय महाविद्यालय करौली के प्राचार्य एवं उनके सहकर्मियों ने उन्हें बधाई दी है. यह उपलब्धि करौली जिले और समूचे शैक्षणिक समुदाय के लिए गौरव का क्षण है.

 

Advertisements
Advertisement