सुपौल: नेपाल के जल ग्रहण क्षेत्र में अत्यधिक बारिश की संभावना को देखते हुए सुपौल जिला प्रशासन भी अलर्ट मोड में आ गई है. इसको लेकर पैनी निगरानी रखी जा रही. इसी क्रम में अनुमंडल पदाधिकारी इंद्रवीर कुमार के द्वारा सुपौल के पूर्वी तटबंध का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के क्रम में तटबंधों की स्थिति, स्पर पर किए गए कार्य एवं पिछले वर्ष कटाव के बाद किए गए पुनर्स्थापना कार्य का भी निरीक्षण किया गया.
निरीक्षण के क्रम में उपस्थित अभियंताओं, पदाधिकारियों व कर्मियों को निर्देश दिया गया कि नेपाल के जल ग्रहण क्षेत्र में ज्यादा बरसात की संभावना को देखते हुए सभी पदाधिकारी व कर्मी तटबंध पर अपने-अपने कर्तव्यों पर उपस्थित रहें ताकि किसी भी स्थिति से निपटा जा सके. निरीक्षण के क्रम में अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा तटबंध से संबंधित अभियंताओं से बाढ़ से बचाव के कार्य के साथ-साथ कटावरोधी कार्य करने हेतु आवश्यकता अनुसार सामग्रियों के बारे में जानकारी प्राप्त की गई. अभियंता, पदाधिकारी एवं कर्मियों के द्वारा बताया गया कि जल संसाधन विभाग के तरफ से तटबंध एवं स्पर पर विगत वर्ष व्यापक कार्य किया गया है एवं तटबंध एवं स्पर पूर्ण रूप से सुरक्षित है. इसके बावजूद भी किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए जल संसाधन विभाग की टीम के द्वारा पर्याप्त मात्रा में कटावरोधी सामग्रियों का भंडारण विभिन्न जगहों पर कर लिया गया है साथ ही मजदूर एवं अभियंताओं को पूर्ण रूप से उपस्थिति के साथ अलर्ट मोड पर रहने का निर्देश दिया गया है. अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा सभी पदाधिकारी एवं कर्मियों को लगातार निरीक्षण किए जाने का निर्देश दिया गया.
निरीक्षण के क्रम में तटबंध के अंदर रहने वाले लोगों एवं जनप्रतिनिधियों से अपील की गई कि तटबंध के अंदर पानी बढ़ने से पूर्व ही सभी लोग तटबंध के बाहर सुरक्षित स्थल पर शरण ले लें. निरीक्षण के क्रम में सहायक अभियंता राहुल कुमार, कनीय अभियंता एवं जल संसाधन के कर्मी आदि उपस्थित थे.