गोंडा: दुर्गा प्रतिमा विसर्जन शोभायात्रा के दौरान मामूली कहासुनी के बाद गोली चलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया. घटना झंझरी ब्लॉक चौराहे के पास बृहस्पतिवार शाम की है, जहां एक युवक ने भीड़ के बीच फायरिंग कर दी. गोली लगने से एक छात्र घायल हो गया, जिसे आनन-फानन में मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया.
जानकारी के अनुसार, बुधईपुरवा निवासी त्रिलोकी पांडेय ने बताया कि शाम करीब छह बजे झंझरी ब्लॉक चौराहे पर दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के लिए झंझरी, बेलहरा, रामभारी और अन्य क्षेत्रों की समितियां शोभायात्रा में शामिल थीं। इसी दौरान बुधईपुरवा निवासी हनुमंत लाल शुक्ल, सत्यम शुक्ल उर्फ सचिन, मून पांडेय, डिप्टी पांडेय और संजीव तिवारी से कहासुनी हो गई। विवाद बढ़ने पर मारपीट शुरू हो गई और हनुमंत लाल शुक्ल ने तमंचे से फायर कर दिया.
गोली त्रिलोकी पांडेय को छूते हुए बीचबचाव कर रहे उनके रिश्तेदार एवं बीए के छात्र निखलेश शुक्ल के पैर में जा लगी. घायल छात्र को तत्काल जिला मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है.
घटना से आक्रोशित लोगों ने आरोपी हनुमंत लाल शुक्ल को पकड़कर जमकर पिटाई की और पुलिस के हवाले कर दिया. इंस्पेक्टर विवेक त्रिवेदी ने बताया कि पीड़ित त्रिलोकी पांडेय की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया गया है. आरोपी के पास से तमंचा बरामद करने और अन्य आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस टीम सक्रिय कर दी गई है.
घटना के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल बना हुआ है, लेकिन पुलिस बल तैनात कर स्थिति को नियंत्रण में रखा गया है.