Left Banner
Right Banner

बेंगलुरु में निर्माणाधीन इमारत में मिला कंकाल, देखकर मजदूरों की निकल गई चीख

कर्नाटक के बेंगलुरु से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक कंकाल मिलने की खबर से सनसनी फैल गई है. शहर में एक निर्माणाधीन इमारत में ये कंकाल मिला है. यह कंकाल कोथनूर के पास एक अपार्टमेंट में मिला है. कंकाल मिलने के बाद से ही इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. यह कंकाल 7-8 महीने पहले मरे एक व्यक्ति का है.

चूंकि इमारत से जुड़ा एक मामला अदालत में था, इसलिए पिछले 10 सालों से यहां कोई निर्माण कार्य नहीं हुआ था. ऐसे में यह इमारत खंडहर में तब्दील हो गई थी. बताया जा रहा है कि यहां कई अवैध गतिविधियां भी चल रही थीं. इमारत का निर्माण दस साल से रुका हुआ था. शुक्रवार को मालिक फिर से काम शुरू करने और सफाई करने के लिए मजदूर लेकर इमारत में आया था. इसी दौरान मजदूर कंकाल देखते ही चीख पड़े.

पुलिस ने शुरू की मामले की जांच

मालिक ने इसके बाद पुलिस को इस बात की सूचना दी. फिर पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद मालिक समेत मजदूरों ने पुलिस को बताया कि सफाई के दौरान यह कंकाल मिला. पुलिस के साथ ही SOCO की टीम भी मौके पर पहुंची. पुलिस ने अब इस मामले की जांच शुरू कर दी है. सोको टीम ने कंकाल की जांच कर उसे एफएसएल को भेज दिया है.

अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज

वहीं कोथनूर पुलिस की ओर से अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज कर लिया गया है. कोथनूर के पास एक अपार्टमेंट की चौथी मंजिल पर मिला ये कंकाल लगभग 35 से 40 साल की उम्र के एक व्यक्ति का बताया जा रहा है. कंकाल पर पतलून और शर्ट थी. मौत का कारण और यह कंकाल किसका है, इसकी पहचान होनी बाकी है. कोथनूर पुलिस ने कहा है कि वे इस मामले में आगे की जांच करेंगे.

Advertisements
Advertisement