Left Banner
Right Banner

’15 साल से संतान नहीं हुआ…’ इसी को लेकर पति-पत्नी में होता था विवाद, महिला ने दे दी जान

राजस्थान की राजधानी जयपुर से सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां जामडोली थाना क्षेत्र के मीना पालड़ी इलाके में रहने वाली 34 वर्षीय महिला ममता ने शुक्रवार शाम आत्महत्या कर ली. पुलिस ने घटना के पीछे पति-पत्नी के बीच चल रहे विवाद को मुख्य कारण बताया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

ममता की शादी करीब 15 साल पहले कारपेंटर का काम करने वाले मुकेश जांगिड़ से हुई थी. शादी के इतने लंबे समय बाद भी दंपति की कोई संतान नहीं थी. परिवार के लोगों ने बताया कि इसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच अक्सर कहासुनी और तनाव होता रहता था. शुक्रवार दोपहर भी किसी बात को लेकर विवाद हुआ.

गुस्से और तनाव में आकर ममता ने अपने कमरे में जाकर पहले हाथ की नस काट ली. हाथ से खून बह रहा था, लेकिन इसके बावजूद उसने हार नहीं मानी और साड़ी का फंदा बनाकर पंखे से लटक गई. इस तरह उसने अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली.

परिजन को अनहोनी का अंदेशा

शाम करीब 4 बजे ममता को किसी काम के लिए बुलाने उसके परिजन कमरे के बाहर पहुंचे. उन्होंने दरवाजा खटखटाया और कई बार आवाज लगाई, लेकिन अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली. लगातार खटखटाने के बाद भी दरवाजा नहीं खुला तो परिजनों को अनहोनी की आशंका हुई. उन्होंने जैसे-तैसे दरवाजा खोला और अंदर दाखिल हुए. कमरे का दृश्य देखकर परिजन दंग रह गए. ममता पंखे से लटकी हुई थी और उसके हाथ से अब भी खून बह रहा था. घबराए परिजनों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी.

मौके पर पहुंची पुलिस और FSL टीम

जामडोली थाना पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (FSL) टीम को भी बुलाया ताकि घटना स्थल से साक्ष्य एकत्र किए जा सकें. इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए SMS हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी भेजा गया. पुलिस अफसर ने बताया कि घटना के समय मृतका का पति मुकेश अपने काम पर गया हुआ था. ममता के पास से किसी प्रकार का सुसाइड नोट नहीं मिला है. फिलहाल पुलिस प्रथम दृष्टया गृह क्लेश को ही आत्महत्या की वजह मान रही है.

एक ही घर में रहती थीं दोनों बहनें

इस मामले में एक और दिलचस्प तथ्य सामने आया है. मृतका ममता की बड़ी बहन की शादी भी इसी घर में हुई है. यानी एक ही परिवार में दोनों बहनें विवाह के बाद रह रही थीं. इस कारण दोनों परिवार आपस में जुड़े हुए थे. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है. आत्महत्या के पीछे असली कारण क्या था, यह पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और विस्तृत जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा.

Advertisements
Advertisement