औरंगाबाद : जिले के रफीगंज में शनिवार को भाजपा का संगठनात्मक बैठक आयोजित किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत वंदे मातरम् और डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं पं. दीनदयाल उपाध्याय के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर लोकसभा क्षेत्र से सांसद व पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. महेश शर्मा मौजूद रहे। उनके साथ औरंगाबाद के पूर्व सांसद सुशील कुमार सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष बिजेंद्र चंद्रवंशी और जिला प्रभारी मनोज कुशवाहा सहित कई नेता मंच पर उपस्थित थे.
बैठक में मुख्य वक्ता के रूप में डॉ. महेश शर्मा और पूर्व सांसद सुशील कुमार सिंह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. डॉ. शर्मा ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में एनडीए कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर तक पूरी ताकत से जुटना होगा. उन्होंने जोर देकर कहा कि पूर्ण बहुमत की सरकार बनाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को मजबूत करना है, ताकि बिहार तेजी से विकास की राह पर आगे बढ़ सके.
पूर्व सांसद सुशील कुमार सिंह ने कहा कि इस बार मगध और शाहाबाद की सभी सीटों पर एनडीए की जीत सुनिश्चित करना बेहद जरूरी है. इसके लिए सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर मेहनत करनी होगी. बैठक में भाजपा के विभिन्न पदाधिकारी, महिला नेता और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे.