Left Banner
Right Banner

अपराधियों में खौफ! उदयपुर पुलिस का विशेष अभियान, लूट-हत्या, जघन्य मामलों के 98 वांछित सहित 411 गिरफ्त में

उदयपुर: ज़िले में आपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाने, वांछित अपराधियों को पकड़ने और रेड/एरिया डोमिनेंस की प्रभावी कार्रवाई के लिए महानिरीक्षक पुलिस उदयपुर रेंज, गौरव श्रीवास्तव और जिला पुलिस अधीक्षक, उदयपुर, योगेश गोयल के निर्देश पर दिनांक 04.10.2025 को एक विशेष अभियान चलाया गया.

इस बड़े अभियान के लिए, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल स्वरूप मेवाडा (मुख्यालय) और अंजना सुखवाल (खेरवाड़ा) के सुपरविजन में ज़िले के सभी वृताधिकारियों और थानाधिकारियों के नेतृत्व में 107 से अधिक टीमों का गठन किया गया. इन टीमों में 477 से अधिक पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों ने भाग लिया, जिन्होंने अलसुबह एक साथ ज़िले में 907 से अधिक स्थानों पर आकस्मिक दबिश दी.

सख्त और सुनियोजित कार्यवाही के परिणामस्वरूप, पुलिस ने कुल 411 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए अपराधियों में स्थाई/गिरफ्तारी वारंटी, आर्म्स एक्ट, एनडीपीएस एक्ट, लूट, हत्या का प्रयास और आबकारी एक्ट जैसे जघन्य अपराधों में वांछित 98 अभियुक्तों को पकड़ा गया. इसके अलावा, निरोधात्मक कार्यवाही के तहत नवीन विधिक प्रावधानों के तहत 280 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने 50 स्थाई वारंटी और 16 गिरफ्तारी वारंट का निस्तारण किया.

अभियान के दौरान आबकारी अधिनियम के तहत 25 प्रकरण दर्ज कर 20 अभियुक्तों को, तथा आर्म्स एक्ट में 04 प्रकरण दर्ज कर 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस टीमों ने 83 हिस्ट्रीशीटरों के घरों पर भी दबिश देकर पूछताछ की.

जिला पुलिस अधीक्षक, योगेश गोयल ने स्पष्ट किया कि ज़िले में अपराधियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही लगातार जारी रहेगी. उन्होंने आमजन से अपील की है कि वे अपराध और अपराधियों से संबंधित सूचना निडर होकर पुलिस को दें, क्योंकि सूचना देने वाले की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी.

Advertisements
Advertisement