Left Banner
Right Banner

लखीमपुर खीरी: सिलिंडर से लगी आग में दो लोग झुलसे, पूरा सामान खाक

लखीमपुर खीरी: सिलिंडर से लगी आग में दो लोग झुलसे गए. मौके पर अफरा तफरी मचा गयी. मामला लालपुर के मजरा लोनियनपुरवा में देर शाम को खाना बनाते समय सिलिंडर से लगी आग ने हड़कंप मचा दिया. हादसे में दो लोग झुलस गए, जबकि झोंपड़ी में रखा सारा सामान जल गया. ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. जिससे अन्य किसी ग्रामीण का नुकसान होने से बच गया.

गांव निवासी दिनेश कुमार के बेटे की बुधवार को शादी हुई थी. गुरुवार को गौने का कार्यक्रम था. इसी दौरान शाम को खाना बनाने की तैयारी चल रही थी कि अचानक सिलिंडर से आग भड़क उठी. देखते ही देखते आग ने पूरी झोंपड़ी को अपनी चपेट में ले लिया. घटना में मेहमान कृष्ण कुमार और नंदनी निवासी गुलरा झुलस गए.

ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक झोंपड़ी में रखा कीमती सामान जल चुका था. गृहस्वामी सोनी देवी ने बताया कि आग में तीस हजार रुपये, दुल्हन के चांदी के गहने, कपड़े, अनाज, सब्जी और चारपाई सब जल गए. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे झंडी चौकी इंचार्ज राजवीर सिंह ने घटनास्थल का मुआयना किया. इस दौरान समाजसेवी उत्तम राजपूत भी मौजूद रहे.

Advertisements
Advertisement