Left Banner
Right Banner

बहराइच: प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने वन्यजीव हमले में मारे गए वृद्ध दंपत्ति के परिजनों से की मुलाकात, की आर्थिक सहायता

बहराइच: प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने वन्यजीव हमले में मारे गए वृद्ध दंपत्ति के परिजनों से की मुलाकात, मृतक दंपत्ति के बेटों को आर्थिक सहायता प्रदान की. वन्यजीव के हमले में मृतक छेद्दन व मुनकिया के घर जाकर उनके पुत्र छब्बर व ओमप्रकाश से भेंट कर सांत्वना व्यक्त की. अनुमन्य अहेतुक सहायता पांच-पांच लाख रुपये का स्वीकृति पत्र भेंट किया. प्रभारी मंत्री ने कहा कि इस दुख की घड़ी में प्रदेश सरकार आपके साथ है. प्रभावित परिवारों को सरकार द्वारा अनुमन्य हरसंभव सहायता प्रदान की जाएगी.

 

 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जिले के भेड़िया प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने के बाद जिले के प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने गजाधरपुर क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया. शनिवार को जिले के दौरे पर आए योगी आदित्यनाथ सरकार में कृषि मंत्री और बहराइच के जिला प्रभारी सूर्य प्रताप शाही ने भेड़िया प्रभावित इलाकों का दौरा किया. उन्होंने इस दौरान पीड़ितों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया और हरसंभव मदद का आश्वासन दिया.

गजाधरपुर में फखरपुर ब्लाक के भेड़िया प्रभावित क्षेत्र के भ्रमण के दौरान उन्होंने उच्चापाही (भिरगूपुरवा) ग्राम पंचायत मंझारा तौकली पहुंच कर पिछले दिनों वन्यजीव के हमले में मृतक छेद्दन व मुनकिया के घर जाकर उनके पुत्र छब्बर व ओमप्रकाश से भेंट कर सांत्वना व्यक्त की.

सूर्य प्रताप शाही ने अनुमन्य अहेतुक सहायता पांच-पांच लाख रुपये का स्वीकृति पत्र भेंट किया. प्रभारी मंत्री ने कहा कि इस दुख की घड़ी में प्रदेश सरकार आपके साथ है. प्रभावित परिवारों को सरकार से अनुमन्य हरसंभव सहायता प्रदान की जाएगी. प्रभारी मंत्री ने पंचायत भवन मंझारा तौकली में संचालित किए जा रहे अस्थायी स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण कर उपलब्ध चिकित्सकीय सुविधाओं तथा एंटी रैबीज इंजेक्शन की उपलब्धता के बारे में जानकारी प्राप्त की.

प्रभारी मंत्री ने प्रभागीय वनाधिकारी बहराइच राम सिंह यादव से हिंसक वन्यजीवों के रेस्क्यू के संबंध में संचालित गतिविधियों के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए निर्देश दिया कि प्रभावी कार्रवाई करते हुए प्रभावित ग्रामों को हिंसक वन्यजीवों की समस्या से मुक्त कराया जाए. इस मौके पर डीएम अक्षय त्रिपाठी, एसपी रामनयन सिंह, सीडीओ मुकेश चंद्र व अन्य अधिकारियों के साथ जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.

Advertisements
Advertisement