अमेठी: संग्रामपुर थाना क्षेत्र के भावलपुर गांव में शनिवार को एक युवक ने पत्नी से नाराज होकर ब्लेड से अपने शरीर पर कई वार कर लिए. युवक के लहूलुहान होकर गिरने से घर में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में परिजनों ने एम्बुलेंस को सूचना दी और घायल को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संग्रामपुर पहुंचाया, जहां उसका उपचार जारी है.
जानकारी के मुताबिक, भावलपुर निवासी कल्लू कोरी की पत्नी पूजा से पिछले कुछ दिनों से घरेलू विवाद चल रहा था. शुक्रवार को विवाद बढ़ने पर पत्नी पूजा नाराज होकर अपने मायके चली गई. बताया जाता है कि शनिवार की दोपहर कल्लू अपनी मां लालती से पत्नी को लेकर चर्चा कर रहा था. इस दौरान बातों-बातों में वह इतना आवेश में आ गया कि घर में रखे ब्लेड से अपने ही शरीर पर कई वार कर लिए.
खून से लथपथ बेटे को देखकर मां की चीख निकल गई. शोर सुनकर आसपास के लोग भी मौके पर पहुंच गए. लोगों ने तुरंत 108 एम्बुलेंस को सूचना दी. कुछ ही देर में एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और घायल को सीएचसी संग्रामपुर ले जाया गया. डॉक्टरों के मुताबिक, युवक के शरीर पर कई जगह कट के निशान हैं लेकिन स्थिति फिलहाल स्थिर है.
सूचना पर पुलिस भी अस्पताल पहुंची और घटना की जानकारी ली. परिजनों ने बताया कि कल्लू अपनी पत्नी के घर छोड़ जाने से मानसिक रूप से परेशान था. पुलिस मामले की जांच कर रही है.