Left Banner
Right Banner

अलाउद्दीन ने नाबालिग से किया दुष्कर्म, टुकड़े-टुकड़े कर चीलर डेम में फेंकने की दी धमकी

शहर की निवासी एक नाबालिग के साथ मुस्लिम युवक द्वारा दुष्कर्म करने और किसी को बताने पर टुकड़े-टुकड़े करके चीलर डेम में फेंकने की धमकी देने का मामला सामने आया है। मामले में कोतवाली थाना पुलिस ने आरोपित आरोपी हशीर उर्फ अल्लाउद्दीन पुत्र रमजान शाह निवासी मुल्लाखेडी शाजापुर के खिलाफ केस दर्ज किया है। हिंदू संगठन पदाधिकारी भी मौके पर पहुंच गये थे, किंतु तब तक आरोपित भाग निकला। इसके बाद वह कोतवाली थाने पहुंचे और बालिका के स्वजन से चर्चा की। मामले में सख्त कार्रवाई की मांग हिंदू संगठन द्वारा की गई है।

प्राप्त जानकारी अनुसार कक्षा 10वीं की छात्रा शनिवार को दोपहर साढ़े तीन बजे कोचिंग जाने के लिए घर से निकली थी। तभी टंकी चौराहे के पास आरोपित हशीर उर्फ अल्लाउद्दीन उसे मिला। वह आरोपित को पहले से जानती हैं। आरोपित ने बोला कि उसे कुछ जरुरी बात करनी है। इस तरह आरोपित हशीर उसे बहला फुसलाकर चीलर डेम के रोड पर ले गया। पीड़िता ने उससे बोला कि तुम मुझे इस तरफ क्यों लेकर आये हो। हम यही रोड पर बात कर लेते हैं तो उसने धमकी दी कि चुपचाप मेरे साथ चल ज्यादा चिल्लाई तो तुझे यही चीलर डेम में काटकर फेंक दूंगा। इस छात्रा डर गई और उसके साथ चली गई।

Advertisements
Advertisement