Left Banner
Right Banner

बलरामपुर में हाथियों का कहर! चरवाहे को पटक-पटककर मार डाला, जंगल में दहशत!

बलरामपुर : वन परिक्षेत्र वाड्रफनगर के महेवा सर्किल अंतर्गत मढ़ना बीट के जंगल में शुक्रवार दोपहर एक दर्दनाक घटना घटी,जहां दो जंगली हाथियों ने एक चरवाहे को पटक-पटक कर मौत के घाट उतार दिया.प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत मुरकौल निवासी सोहन सिंह, जो वर्तमान में ग्राम पंचायत मदनपुर में रह रहा था, प्रतिदिन की भांति शुक्रवार सुबह अपने मवेशियों को चराने जंगल की ओर गया था.

दोपहर लगभग बारह बजे के आसपास उसका सामना अचानक दो हाथियों के दल से हो गया.हाथियों ने उस पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई.

घटना की जानकारी कुछ समय बाद ग्रामीणों को मिली.जब अन्य लोग जंगल की ओर गए तो उन्होंने सोहन सिंह का शव देखा और तुरंत परिजनों के साथ-साथ वन विभाग को सूचना दी.सूचना मिलते ही वन परिक्षेत्र अधिकारी वाड्रफनगर रामनारायण राम अपनी टीम सहित मौके पर पहुंचे। उन्होंने पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए वाड्रफनगर सिविल अस्पताल भेजवाया.


वन विभाग द्वारा मृतक के परिजनों को ₹25,000 की तत्काल राहत सहायता राशि प्रदान की गई. विभाग ने क्षेत्र में मुनादी कराकर ग्रामीणों को हाथियों की मौजूदगी की जानकारी दी और सतर्क रहने की अपील की है.हालांकि, स्थानीय ग्रामीणों ने वन विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है.उनका कहना है कि यदि हाथियों के विचरण की पूर्व सूचना दी जाती तो यह हादसा टल सकता था.

लगातार गुरमुटी, मदनपुर, मढ़ना, पेंडारी और कोटराही के जंगलों में हाथियों की गतिविधियां बनी रहती हैं, फिर भी विभाग की ओर से समय पर अलर्ट जारी नहीं किया जाता.इस संबंध में वन परिक्षेत्र अधिकारी रामनारायण राम ने कहा कि “हम लगातार व्हाट्सएप ग्रुप और भ्रमण के माध्यम से ग्रामीणों को सूचित कर रहे हैं तथा हमारी टीम क्षेत्र में गश्त कर रही है.”

Advertisements
Advertisement