Left Banner
Right Banner

हरदोई में एनकाउंटर: दलित किशोरी से दुष्कर्म का आरोपी पुलिस की गोली से घायल, गिरफ्तार

हरदोई : जिले में पाली पुलिस ने 15 वर्षीय दलित किशोरी से दुष्कर्म के आरोपी को एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार किया, उस पर 25 हजार रुपए का इनाम भी घोषित था.पुलिस की गोली लगने से घायल आरोपी को अस्पताल में भर्ती कराया गया.

 

बीती 1 अक्टूबर को जनपद हरदोई के पाली थाने पर एक दलित महिला ने तहरीर दी कि पाली पीएचसी पर तैनात एंबुलेंस चालक मानसिंह पुत्र कृपाल सिंह निवासी ग्राम वजीरगंज थाना कलान जनपद शाहजहांपुर ने उसकी 15 वर्षीय पुत्री को अपने कमरे पर ले जाकर दुष्कर्म किया.पुलिस ने तहरीर के आधार पर दुष्कर्म, एससी एसटी एक्ट एवं पोक्सो एक्ट के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही शुरू की। आरोपी मानसिंह पर एसपी अशोक कुमार मीणा ने 25 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया.

सहायक पुलिस अधीक्षक आलोक राज नारायण ने बताया कि रविवार-सोमवार की मध्य रात्रि करीब 2:30 बजे पाली थाने की पुलिस पाली-नकटौरा नहर मार्ग पर गस्त कर रही थी, इस दौरान गौरा उदयपुर मोड पर खड़ा एक युवक पुलिस को देखकर भागने लगा.पुलिस टीम ने उसका पीछा किया तो उसने पुलिस पर फायर कर दिया, पुलिस ने भी आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्रवाई की.

जिसमें युवक के दाहिने पैर में गोली लग गई, जिससे वह घायल हो गया.पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया, पूछताछ करने पर उसने अपना नाम मानसिंह पुत्र कृपाल सिंह निवासी ग्राम वजीरगंज थाना कलान जनपद शाहजहांपुर बताया. मानसिंह के पास से पुलिस को एक नाजायज तमंचा, एक जिंदा कारतूस एवं एक खोखा कारतूस भी बरामद हुआ.घायल अवस्था में मानसिंह को इलाज के लिए सीएचसी सवायजपुर ले जाया गया, जहां से चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए जिला चिकित्सालय हरदोई रेफर कर दिया.

Advertisements
Advertisement