केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार देर शाम शिरडी पहुंचे, जहां उन्होंने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री अजित पवार और एकनाथ शिंदे के साथ होटल सन एंड सैंड में बंद कमरे में बैठक की। यह बैठक करीब 50 मिनट तक चली और इसमें राज्य की राजनीतिक स्थिति, आगामी चुनावी रणनीति और प्रशासनिक मुद्दों पर चर्चा हुई।
सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक को महाराष्ट्र की मौजूदा राजनीतिक परिस्थितियों को देखते हुए बेहद अहम माना जा रहा है। चारों नेताओं ने राज्य में एनडीए गठबंधन की स्थिति, सीट बंटवारे और पार्टी संगठन को मजबूत करने को लेकर मंथन किया। बैठक के बाद मुख्यमंत्री और दोनों उपमुख्यमंत्री अमित शाह के कक्ष से बाहर निकलते दिखाई दिए, लेकिन किसी भी नेता ने बैठक के एजेंडे को सार्वजनिक नहीं किया।
अमित शाह का दो दिवसीय दौरा शिरडी और अहिल्यानगर जिले में जारी रहेगा। आज सुबह वे साईं बाबा मंदिर में दर्शन करेंगे और इसके बाद कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। शाह कोपरगांव की उस चीनी मिल का भी निरीक्षण करेंगे, जिसने केंद्र सरकार की योजना के तहत बायो-फ्यूल CNG उत्पादन की पहल की है। यह प्रोजेक्ट किसानों को ऊर्जादाता बनाने की दिशा में एक सफल प्रयास माना जा रहा है।
इसके अलावा आज दोपहर 3 बजे कोपरगांव तहसील में किसान सभा का आयोजन होगा, जिसमें अमित शाह किसानों से संवाद करेंगे और केंद्र सरकार की योजनाओं की प्रगति पर चर्चा करेंगे।
शिरडी में शाह के स्वागत को लेकर बीजेपी और सहयोगी दलों के कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। प्रशासन ने पूरे इलाके में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। जिस होटल में गृह मंत्री ठहरे हैं, वहां पुलिस और सुरक्षा बलों की अतिरिक्त तैनाती की गई है।
सूत्रों के अनुसार, इस दौरे में पावसाने प्रभावित किसानों को राहत पैकेज पर भी अहम चर्चा हो सकती है। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि शाह का यह दौरा महाराष्ट्र में चुनावी तैयारी और गठबंधन रणनीति को लेकर बीजेपी की गंभीरता को दर्शाता है।