Left Banner
Right Banner

मध्य प्रदेश में फिर बरसेंगे बादल, भोपाल से इंदौर तक बारिश के आसार, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

मध्य प्रदेश में मौसम एक बार फिर करवट बदलने वाला है। प्रदेश के कई जिलों में रविवार को झमाझम बारिश होने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के मुताबिक भोपाल, इंदौर, रीवा, जबलपुर, शहडोल और उज्जैन संभाग के कई इलाकों में हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है। अलग-अलग स्थानों पर सक्रिय मौसम प्रणालियों के कारण शनिवार को भी प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश दर्ज की गई।

मौसम विज्ञान केंद्र के आंकड़ों के अनुसार, शनिवार सुबह साढ़े आठ बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक उमरिया में 15 मिमी, रीवा में 9 मिमी, भोपाल में 6 मिमी, सतना में 4 मिमी, बैतूल और दतिया में 3 मिमी, जबकि सीधी में 1 मिमी वर्षा दर्ज की गई। वहीं श्योपुर में सबसे अधिक 34 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया।

मौसम विज्ञानियों का कहना है कि वर्तमान में गहरा कम दबाव का क्षेत्र उत्तरी छत्तीसगढ़ और उससे लगे झारखंड, बिहार और दक्षिण-पूर्वी उत्तर प्रदेश पर सक्रिय है। यह प्रणाली रविवार तक बिहार की ओर बढ़ेगी। इसके अलावा अरब सागर में बना गहरा अवदाब अब चक्रवाती तूफान “शक्ति” में तब्दील होकर पश्चिम-मध्य अरब सागर की ओर बढ़ रहा है। इन दोनों प्रणालियों के प्रभाव से मध्य प्रदेश में अगले तीन से चार दिनों तक बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है।

हालांकि, विशेषज्ञों का अनुमान है कि धीरे-धीरे वर्षा की गतिविधियों में कमी आएगी और 10 अक्टूबर के आसपास दक्षिण-पश्चिम मानसून के लौटने की संभावना है। राजस्थान में एक प्रति-चक्रवात बनने के संकेत मिले हैं, जिससे मौसम साफ होने लगेगा।

इंदौर में पिछले 24 घंटों के दौरान 114.6 मिमी (करीब 4.5 इंच) बारिश दर्ज की गई है, जिससे कई निचले इलाके जलमग्न हो गए हैं। इसके अलावा सीधी में 68.2 मिमी, रीवा में 40 मिमी, सतना में 27 मिमी, जबलपुर में 19.8 मिमी और उज्जैन में 10.6 मिमी बारिश हुई है।

मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने और अनावश्यक रूप से खुले में न निकलने की सलाह दी है। वहीं, किसानों को भी फसलों की सुरक्षा को लेकर सावधानी बरतने की हिदायत दी गई है। अगले कुछ दिनों तक मध्य प्रदेश में बादलों की मौजूदगी और रुक-रुक कर बारिश जारी रहने की संभावना है।

Advertisements
Advertisement