Left Banner
Right Banner

दिवाली पर होंडा कार्स इंडिया ने पेश किए बंपर डिस्काउंट, City और Amaze पर मिल रहा ₹1.32 लाख तक का लाभ

इस दिवाली, होंडा कार्स इंडिया ने अपने ग्राहकों के लिए विशेष सेल ऑफर पेश किया है। इस ऑफर के तहत कंपनी के कई लोकप्रिय मॉडल्स पहले से काफी सस्ते हो गए हैं। यदि आप नई कार खरीदने का विचार कर रहे हैं तो यह समय आपके लिए उपयुक्त है। होंडा ने जीएसटी 2.0 के बाद कीमतों में कटौती की है, जिससे ग्राहक सीधे तौर पर लाभ उठा सकते हैं।

मिड-साइज एसयूवी Honda Elevate पर सबसे बड़ा डिस्काउंट मिल रहा है। टॉप-स्पेक ZX ट्रिम पर ग्राहक 1.32 लाख रुपए तक का फायदा ले सकते हैं। वहीं, V और VX ट्रिम पर नकद, एक्सचेंज, लॉयल्टी और कॉर्पोरेट स्कीम के तहत 57,000 रुपए और 73,000 रुपए की छूट दी जा रही है। बेस SV वेरिएंट पर भी 25,000 रुपए की मामूली छूट दी गई है, जिससे पूरी Elevate रेंज अधिक किफायती बन गई है।

इस त्योहारी सीजन का लाभ उठाते हुए कंपनी ने एक्सेसरीज पर भी छूट दी है। अल्फा-बोल्ड प्लस ग्रिल अब 9,900 रुपए में उपलब्ध है, जबकि सिग्नेचर ब्लैक एडिशन पैकेज, जिसमें ब्लैक एक्सेंट से स्पोर्टी लुक मिलता है, अब 29,900 रुपए में मिल रहा है।

प्रेमियम फीचर्स जैसे 360-डिग्री कैमरा और एम्बिएंट लाइटिंग भी ग्राहकों को अधिक कीमत दिए बिना मिल रहे हैं। SV, V और VX ट्रिम्स पर कुल 1.27 लाख रुपए तक का लाभ मिलता है, जिसमें नकद छूट, एक्सचेंज बोनस, लॉयल्टी ऑफर, कॉर्पोरेट स्कीम और 7 साल की वारंटी शामिल है।

टॉप-एंड ZX वेरिएंट पर 1.02 लाख रुपए तक के इंसेंटिव मिल रहे हैं। Amaze के खरीदारों के लिए, दूसरी जनरेशन के S ट्रिम और तीसरी जनरेशन के नए मॉडल दोनों ही आकर्षक डिस्काउंट के साथ उपलब्ध हैं। पुराने S वेरिएंट पर 97,200 रुपए तक का लाभ मिलता है, जबकि नए मॉडल पर 67,200 रुपए तक का पैकेज मिलता है।

नई जनरेशन की Amaze ZX CVT पर सीधे 25,000 रुपए की कटौती की गई है, जिससे इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 9.99 लाख रुपए हो गई है। City e:HEV हाइब्रिड वेरिएंट पर इस महीने कोई कैश डिस्काउंट नहीं है, लेकिन कंपनी ने जुलाई में कीमतें कम कर दी थीं और 7 साल की वारंटी देना जारी रखा है।

Advertisements
Advertisement