रायबरेली :रायबरेली जनपद के बछरांवा थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने शौच के लिए जा रहे वृद्ध को कुचल दिया जिससे उसकी मौत हो गई. बछरांवा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
शनिवार रात 9 बजे के आसपास बछरांवा के चुरुवा पश्चिम गांव बाईपास पर मेडई खेड़ा के निकट एक अनियंत्रित ट्रक जो लालगंज से लखनऊ की ओर जा रहा था.तभी गांव के निकट मेडई खेड़ा निवासी प्रभादीन( 65 वर्ष) घर से निकल कर हाईवे मार्ग पर शौच के लिए जा रहे थे.तभी तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने उन्हे कुचल कर मौके से फरार हो गया.
दुर्घटना को देख आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, परंतु तब तक वृद्ध की मौत हो चुकी थी. प्रत्यक्ष दर्शियों के मुताबिक दुर्घटना करने वाले ट्रक में कोल्ड ड्रिंक की बोतले लदी हुई थी.जो लखनऊ की तरफ फरार हो गया.घटनास्थल पर सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण एवं परिजन एकत्रित हो गए. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.बछरांवा इंस्पेक्टर राजीव सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.