Left Banner
Right Banner

“मैडम मदद कर दूं?” — दो मिनट में बदला कार्ड और खाते से गायब हुए ₹35,000!

मैहर :नागौद थाना क्षेत्र में एटीएम कार्ड बदलकर ठगी का एक नया मामला सामने आया है.बिचपुरिया पेट्रोल पंप के पास स्थित एसबीआई एटीएम बूथ पर शनिवार सुबह एक महिला के खाते से 35 हजार रुपए निकाल लिए गए। ठगों ने महिला का एटीएम कार्ड बदल दिया था.

नागौद निवासी सविता कुशवाहा शनिवार सुबह करीब 10 बजे एटीएम से पैसे निकालने पहुंची थीं.इसी दौरान वहां मौजूद दो अज्ञात युवकों ने मदद के बहाने उनसे बातचीत शुरू की और मौका पाकर उनका एटीएम कार्ड बदल दिया। बताया गया कि आरोपियों ने एटीएम स्क्रीन पर महिला का पासवर्ड देख लिया था.

महिला को कुछ देर बाद ठगी का एहसास हुआ, लेकिन तब तक दोनों युवक मौके से फरार हो चुके थे.कार्ड बदलने के बाद आरोपियों ने नजदीकी एटीएम से महिला के खाते से 35 हजार रुपए निकाल लिए.निकासी का मैसेज मोबाइल पर आने के बाद सविता कुशवाहा तुरंत बैंक पहुंचीं और अपना खाता ब्लॉक करवाया.इसके बाद उन्होंने नागौद थाने में शिकायत दर्ज कराई.पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.एटीएम बूथ में लगे सीसीटीवी कैमरों में दो संदिग्ध युवकों की तस्वीरें कैद हुई हैं, जिनकी पहचान की जा रही है.

जिले में एटीएम से जुड़ी ठगी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं.गौरतलब है कि दो दिन पहले ही शहर के अस्पताल चौक के पास भी इसी तरह की वारदात हुई थी, जहां ठगों ने एक बुजुर्ग का कार्ड बदलकर उनके खाते से 45 हजार रुपए उड़ा लिए थे.पुलिस सर गर्मी से आरोपियों की तलाश में जुटी है.

Advertisements
Advertisement