धमतरी: धमतरी जिले के मगरलोड थाना क्षेत्र में नाबालिग की आत्महत्या से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. आरोप है कि गांव के कुछ युवकों द्वारा लगातार मारपीट और छेड़छाड़ से तंग आकर 17 वर्षीय आसिफ ने फांसी लगाकर जान दे दी है. प्रशासन ने मामले की गंभीरता देखते हुए रायपुर फॉरेंसिक टीम को बुलाकर जांच शुरू कर दी है.
मिली जानकारी अनुसार घटना मगरलोड के बाजार चौक के पास की है जहां मामूली विवाद, लगातार छेड़छाड़ और उत्पीड़न से उपजे तनाव के कारण लातिफ खान उम्र 17 वर्ष द्वारा आत्महत्या का है, जिसने पूरे इलाके में आक्रोश फैला दिया है.
घटना से आक्रोशित परिजनों और मुस्लिम समाज के लोगों ने शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन किया और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। परिजनों का आरोप है कि लड़के को लंबे समय से परेशान किया जा रहा था, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई.
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे. शव का पोस्टमार्टम रायपुर में कराया गया और जांच के लिए एफएसएल टीम बुलाई गई.
पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. घटना के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल बना हुआ है.