Left Banner
Right Banner

कंक्रीट के जंगलों के बीच हरियाली की उम्मीद! ‘एक विचार जमुई’ मंच ने फैलाई पर्यावरण जागरूकता

जमुई :  ‘एक विचार जमुई’ मंच के सदस्यों ने रविवार को अपनी 509वीं साइकिल यात्रा निकाली.यह यात्रा नगर परिसर से प्रारंभ होकर कल्याणपुर होते हुए राजकीय महिला डिग्री कॉलेज, सोनपे ग्राम तक संपन्न हुई.यात्रा के दौरान मंच के सदस्यों ने महिला कॉलेज की भूमि पर फलदार, लकड़ी एवं छायादार वृक्षों का पौधारोपण किया और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया.

मंच के सदस्य सिंटू कुमार साहू ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हर व्यक्ति को पर्याप्त मात्रा में पौधे लगाने चाहिए, क्योंकि मनुष्य का जीवन वृक्षों पर ही निर्भर है.उन्होंने कहा, “जीवन जीने के लिए जितनी आवश्यकता वायु और जल की है, उतनी ही पेड़ों की भी है, इसलिए हर व्यक्ति को वृक्षारोपण को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाना चाहिए.”

वहीं सदस्य राहुल कुमार सिंह ने कहा कि आज हम ऊंची-ऊंची इमारतें तो बना रहे हैं, लेकिन पेड़ काटने में भी सबसे आगे हैं। उन्होंने कहा, “पर्यावरण शब्द का अर्थ है हमारे चारों ओर का आवरण। जब हम इस आवरण को नष्ट करते हैं, तो अपने ही अस्तित्व को खतरे में डालते हैं.


उन्होंने श्रीकृष्ण की गोवर्धन पूजा का उदाहरण देते हुए कहा कि यह पर्व हमें मिट्टी, पर्वत, वृक्ष और वनस्पतियों का आदर करना सिखाता है.श्रीकृष्ण ने स्वयं को ऋतुस्वरूप, वृक्षस्वरूप, नदीस्वरूप और पर्वतस्वरूप बताकर प्रकृति के महत्व को रेखांकित किया है.

विचार मंच के सदस्यों ने सामूहिक रूप से संकल्प लिया कि वे हर यात्रा में वृक्षारोपण करेंगे और पर्यावरण संरक्षण का संदेश समाज के हर कोने तक पहुँचाएंगे.

आज की यात्रा में मंच के सदस्य राहुल ऋतुराज, हरेराम कुमार सिंह, सिंटू कुमार, अजीत कुमार, रणधीर कुमार, तांती, अजीत कुमार और समाजसेवी जल प्रहरी नंदलाल जी उपस्थित थे.

मंच के सदस्यों का कहना है कि वे आने वाले दिनों में विभिन्न स्कूलों, कॉलेजों और सार्वजनिक स्थलों पर भी इसी तरह पौधारोपण अभियान चलाएँगे ताकि जमुई जिले को हराभरा और स्वच्छ बनाया जा सके.

Advertisements
Advertisement