टाटा मोटर्स अपनी मशहूर एसयूवी सिएरा को नए अंदाज में वापस लाने की तैयारी में है। कंपनी ने भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में इस SUV का अपडेटेड वर्जन पेश किया था, जिसके बाद इसे देश में कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। हाल ही में सामने आई नई तस्वीरों से साफ है कि टाटा सिएरा का ICE (यानि पेट्रोल और डीजल इंजन वाला) वर्जन अब जल्द ही लॉन्च हो सकता है।
तस्वीरों में टेस्टिंग मॉडल को पूरी तरह कैमुफ्लाज किया गया था ताकि डिजाइन न दिखे, लेकिन एक्सपो में जो डिजाइन दिखाया गया था, वही प्रोडक्शन मॉडल में भी देखने को मिल सकता है। गाड़ी के बाहरी लुक में कंपनी ने आधुनिक और आकर्षक डिजाइन दिया है, जिसमें फुल LED लाइट सेटअप, फ्रंट और रियर फुल-विथ लाइट बार, ब्लैक ORVMs, फ्लश-फिटिंग डोर हैंडल, शार्क फिन एंटीना और सिग्नेचर C-पिलर डिजाइन जैसे फीचर्स शामिल होंगे।
इंटीरियर की बात करें तो टाटा सिएरा का केबिन पहले से ज्यादा प्रीमियम और हाई-टेक होगा। इसमें तीन बड़े डिजिटल स्क्रीन मिलने की उम्मीद है — एक डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, बीच में बड़ा इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन और तीसरा फ्रंट पैसेंजर के लिए। सभी स्क्रीन लगभग 12.3 इंच की होंगी और फ्लोटिंग डिजाइन में लगाई जाएंगी। साथ ही ड्यूल-टोन थीम, सॉफ्ट-टच मटेरियल और एंबिएंट लाइटिंग के साथ केबिन को शानदार लुक दिया जाएगा।
इंजन विकल्पों में कंपनी तीन वेरिएंट देने की योजना बना रही है — 2.0 लीटर डीजल इंजन (जो टाटा हैरियर में भी है), 1.5 लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन। इसके अलावा, टाटा मोटर्स ने यह भी स्पष्ट किया है कि सिएरा का इलेक्ट्रिक वर्जन (EV) भी भविष्य में पेश किया जाएगा।
ऑटो एक्सपर्ट्स के मुताबिक, टाटा सिएरा ICE बाजार में मिड-साइज SUV सेगमेंट में Hyundai Creta, Kia Seltos और Mahindra XUV700 जैसी गाड़ियों को कड़ी टक्कर देगी। उम्मीद है कि कंपनी इसे आगामी महीनों में भारतीय बाजार में लॉन्च कर सकती है, जिसकी कीमत 15 से 22 लाख रुपये के बीच रखी जा सकती है।