छत्तीसगढ़ के जगदलपुर शहर में शनिवार देर रात दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। यहां एक युवक की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि हत्यारों ने युवक को बीच सड़क दौड़ा-दौड़ाकर मारा और मौके से फरार हो गए। यह घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के तहसील ऑफिस के पास की है।
पुलिस के मुताबिक मृत युवक का नाम करण बघेल है, जिसकी उम्र लगभग 24 से 30 साल के बीच बताई जा रही है। वह रेलवे कॉलोनी का रहने वाला था और शनिवार की रात वह मां दंतेश्वरी मंदिर के पास घूमने गया था। इसी दौरान तहसील कार्यालय और दशहरा पसरा भवन के पास कुछ अज्ञात युवकों से उसका विवाद हो गया। झगड़ा इतना बढ़ गया कि आरोपियों ने किसी धारदार हथियार से उस पर हमला कर दिया।
युवक को दौड़ाकर मारा गया और उसकी जांघ पर गंभीर चोट के निशान पाए गए हैं। घटना स्थल पर खून से सने पैरों के निशान मिले हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
रात के समय जब कुछ लोग वहां से गुजरे तो उन्होंने युवक की लाश देखी और तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरे इलाके की घेराबंदी की और सबूत जुटाए। अब पुलिस आसपास की दुकानों और सरकारी भवनों में लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि आरोपियों तक पहुंचा जा सके।
सिटी कोतवाली थाना प्रभारी भोला सिंह राजपूत ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है, फिलहाल आरोपी फरार हैं।
इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि रात के समय यहां पर पुलिस की गश्त कम रहती है, जिससे अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। पुलिस ने आसपास के क्षेत्रों में टीम लगाकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
जगदलपुर में हुई यह वारदात न सिर्फ सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है, बल्कि शहर में बढ़ते अपराधों को भी उजागर करती है।