मध्य प्रदेश : जबलपुर पुलिस ने अवैध शराब की तस्करी करने वाली दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है आरोपियों के पास से पुलिस में कच्ची शराब जप्त करने की कार्यवाही की है आरोपी शराब तस्कर काफी लंबे समय से शराब शराब की तस्करी करने का काम कर रहे थे यहां मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दोनों आरोपी तस्कर को गिरफ्तार किया है.
पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ/शराब के कारोबार मे लिप्त लोगों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है.
आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात अंजना तिवारी एवं एसडीओपी बरगी अंजुल अयंक मिश्रा के मार्ग दर्शन में थाना चरगवंा की टीम द्वारा 2 आरोपियों को 60 लीटर कच्ची शराब के साथ रंगे हाथ पकडा गया है.
थाना प्रभारी चरगवां उप निरीक्षक अभिषेक प्यासी ने बताया कि विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि काले रंग की साईन मोटर सायकल क्रमांक एमपी 20 जेड एस 7585 में 2 युवक अवैध रूप से शराब का परिवहन कर बेचने के लिये कुलोन तरफ से बढ़ैयाखेड़ा तिराहे की ओर आ रहे हैं, सूचना पर मुखबिर के बताये अनुसार बढ़ैयाखेड़ा तिराहे के आगे कुलोन रोड़ पर दबिश दी गई.
कुछ समय बाद कुलौन तरफ से एक मोटर सायकल आते दिखी जिसे घेराबंदी कर रोका जिसमें मुखबिर के बताये हुलिये के 2 युवक बैठे मिले, मोटर सायकल में पीछे तरफ पैरदान में दोनों साईट में रस्सी से बंधे प्लाटिस्क के 4 कुप्पे रखे मिले, नाम पता पूछने पर मोटर सायकल चालक ने अपना नाम मोतीलाल मरावी उम्र 25 वर्ष एवं पीछे बैठने वाले ने मुकेश मरावी उम्र 35 वर्ष दोनांे निवासी दियाखेड़ा बरगी बताये, चारों कुप्पों को चैक करने पर लगभग 60 लीटर कच्ची शराब भरी मिली.
आरोपियों के कब्जे से 60 लीटर कच्ची शराब एवं शराब परिवहन में प्रयुक्त मोटर सायकल होण्डा साईन क्रमांक एमपी 20 जेड एस 7585 जप्त करते हुये आरोपियों के विरूद्ध 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी.
उल्लेखनीय भूमिका- अवैध शराब के कारोबार में लिप्त आरोपियों को पकडने में प्रधान आरक्षक रामकुमार, आरक्षक सीताराम मेहरा, सुखेदव अहाके की सराहनीय भूमिका रही.
Advertisements