मैहर : सतना जिले के अमदरा थाना क्षेत्र के ग्राम सभागंज में हुए मारपीट और हत्या के प्रयास के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया है.
घटना 1 अक्टूबर की है, जब ग्राम सभागंज निवासी बृजेश कुमार कुशवाहा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी.उन्होंने बताया कि कुछ लोगों ने उनके और उनके भाई विनोद कुशवाहा पर अचानक हमला कर दिया और बुरी तरह मारपीट की.इस हमले में विनोद गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया.
प्रारंभिक जांच के बाद पुलिस ने मामला भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 115, 118(1), 351(2), 3(5) के तहत दर्ज किया था.हालांकि, डॉक्टरों की रिपोर्ट आने के बाद यह स्पष्ट हुआ कि हमलावरों का इरादा हत्या का था। इसके आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 109 (हत्या का प्रयास) भी जोड़ दी.
अमदरा थाना प्रभारी के निर्देशन में 2 अक्टूबर को कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तीनों आरोपियों
1. उमेश कुशवाहा (28 वर्ष)
2. कृष्णकुमार कुशवाहा उर्फ लल्लू (23 वर्ष)
3. सुशील कुशवाहा उर्फ कल्लू (45 वर्ष)
को उनके घर सभागंज से गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेजने के आदेश दे दिए गए.
थाना प्रभारी ने बताया कि यह कार्रवाई वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में की गई और पुलिस टीम की तत्परता से मामला सुलझा लिया गया.अमदरा पुलिस का कहना है कि किसी भी आपराधिक गतिविधि को बख्शा नहीं जाएगा और क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सख्त निगरानी जारी है. पुलिस की गिरफ्त में खड़े तीन आरोपीयों को, पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है.