जमुई: रविवार को ग्लोबल कायस्थ कांफ्रेंस (जीकेसी) की एक महत्वपूर्ण बैठक स्थानीय ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल स्थित कार्यालय परिसर में आयोजित की गई.बैठक की अध्यक्षता जीकेसी के विधि प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष निरंजन कुमार सिन्हा ने की.
बैठक की शुरुआत संगठन की परंपरा के अनुरूप चित्रगुप्त भगवान के स्मरण और संगठनात्मक समीक्षा से हुई. इस अवसर पर युवा प्रकोष्ठ के सचिव पद पर अभय राजकुमार को सर्वसम्मति से मनोनीत किया गया, जिनका स्वागत संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने माल्यार्पण कर किया.
बैठक में आगामी चित्रगुप्त पूजा की तैयारियों पर विशेष रूप से चर्चा की गई. निर्णय लिया गया कि इस वर्ष जिले के सभी पूजा स्थलों पर जीकेसी के सदस्य पारस्परिक सहयोग और सहभागिता के साथ आयोजन को सफल बनाएंगे। सभी प्रखंडों में पूजा आयोजन समितियों के साथ समन्वय स्थापित करने की जिम्मेदारी भी संगठन के स्थानीय पदाधिकारियों को दी गई.
बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भी विस्तृत विमर्श हुआ। ग्लोबल कायस्थ कांफ्रेंस के बिहार प्रदेश सचिव अभिषेक कुमार सिन्हा ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में कायस्थ समाज की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है. समाज के हर सदस्य को अपने मताधिकार का उपयोग सोच-समझकर और एकता के साथ करना चाहिए ताकि कायस्थ समाज की राजनीतिक भागीदारी मजबूत हो सके.
उन्होंने कहा कि “अब समय आ गया है जब कायस्थ समाज न केवल सांस्कृतिक बल्कि राजनीतिक स्तर पर भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराए.”
जिला महासचिव डॉ. मनोज कुमार सिन्हा ने कहा कि कायस्थ समाज को अपने संगठनात्मक बल को पहचानने और उसे दिशा देने की आवश्यकता है. जीकेसी आने वाले चुनाव में अपने प्रतिनिधि का चयन कर समाज की राजनीतिक दिशा तय करेगा। उन्होंने कहा कि “समाज की राजनीतिक सशक्तता ही उसके विकास की कुंजी है, इसलिए एकजुटता और सक्रिय भागीदारी आवश्यक है.”
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि जमुई सदर क्षेत्र में भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमाएं स्थापित की जाएंगी. इसके लिए जिलाधिकारी के माध्यम से उपयुक्त स्थान उपलब्ध कराने का अनुरोध किया जाएगा. साथ ही जीकेसी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं जेडीयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन को ज्ञापन सौंपकर इस दिशा में पहल करने का आग्रह किया जाएगा.
संगठन के विस्तार और सशक्तिकरण को लेकर भी कई निर्णय लिए गए। तय किया गया कि सभी पदाधिकारी अगली बैठक तक कम से कम पांच नए सदस्यों को जोड़ेंगे। साथ ही सदस्यता अभियान को जिले के प्रत्येक प्रखंड और पंचायत स्तर तक विस्तारित करने का प्रस्ताव पारित हुआ.
बैठक में कला एवं संस्कृति प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष विवेक कुमार लक्की, संगठन मंत्री प्रभात सिन्हा, मीडिया प्रभारी राजीव कुमार, मंतोष कुमार सिन्हा, नीरज सिन्हा, अभय राजकुमार समेत अनेक पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित रहे.
बैठक के अंत में संगठन की मजबूती, समाजिक एकता और युवा वर्ग की भागीदारी को बढ़ाने का संकल्प लिया गया. सभी सदस्यों ने एक स्वर में कहा कि ग्लोबल कायस्थ कांफ्रेंस समाज और राष्ट्र निर्माण में अपनी रचनात्मक भूमिका को और सशक्त बनाएगी तथा कायस्थ समाज के सम्मान और सहभागिता के लिए निरंतर कार्य करती रहेगी.