Left Banner
Right Banner

जनसुराज पार्टी ने प्रत्याशी चयन को लेकर की बैठक, भावी प्रत्याशियों पर संगठन से जुड़े लोग लेंगे फैसला

 

बिहार: समस्तीपुर से जन सुराज पार्टी ने विधानसभा चुनाव की तैयारी तेज कर दी है. प्रत्याशी चयन को लेकर राज्य की सभी विधानसभाओं में संस्थापक और प्राथमिक सदस्यों की बैठक आयोजित की जा रही है.

इसी क्रम में आज रविवार को समस्तीपुर के हसनपुर विधानसभा में जन सुराज के सभी संस्थापक और प्राथमिक सदस्यों, संभावित प्रत्याशियों, संगठन से जुड़े पदाधिकारियों की बैठक राज्य मुख्यालय स्तर से नियुक्त पर्यवेक्षकों की निगरानी में संपन्न हुई.

आज की बैठक को विधानसभा के सभी संभावित प्रत्याशियों ने संबोधित किया. सभी ने अपनी उम्मीदवारी के समर्थन में अपनी बातें कहीं.

इस दौरान जिला अध्यक्ष, जिला प्रभारी, जिला संगठन महामंत्री और जिला चुनाव अभियान समिति के संयोजक के साथ ही सभी संबंधित प्रखंड अध्यक्ष भी शामिल रहे उम्मीदवारों की बातें सुनने के बाद संस्थापक और प्राथमिक सदस्यों ने अपनी राय बंद लिफाफे में मौजूद पर्यवेक्षक एनपी मंडल व अमित गुंजन सिंह को सौंपी. राज्य मुख्यालय स्तर से नियुक्त पर्यवेक्षक इन संस्थापक और प्राथमिक सदस्यों की राय के आधार पर अपनी रिपोर्ट पार्टी नेतृत्व को सौंपेंगे.

यह कार्यक्रम 3 से 8 अक्टूबर तक बिहार के सभी विधानसभाओं में आयोजित किया जा रहा है. इससे पहले सभी विधानसभा में प्रत्याशी चयन को लेकर दो स्तरों पर संगठन से जुड़े पदाधिकारियों की राय ली गई है. अब पार्टी विधानसभा स्तर पर अपने सभी संस्थापक और प्राथमिक सदस्यों से राय लेकर प्रत्याशी चयन की प्रक्रिया को अंतिम रूप देने जा रही है.

इस बैठक में जिलाध्यक्ष संजय सिंह, जिला प्रभारी सुरेश पटेल जिला प्रवक्ता हरेंद्र सिंह संभावित प्रत्याशी इंदु गुप्ता, शबनम देवी,इम्तियाज़ अहमद , नितेश कुमार यादव उर्फ नीतू  समेत वरिष्ठ कार्यकर्ता व भारी संख्या में क्षेत्रीय जनता मौजूद रही.

Advertisements
Advertisement