रायबरेली : एक अक्टूबर की रात 9 बजे टटियापुर गांव में हुई महिला प्रमिला देवी हत्याकांड का लालगंज पुलिस ने बड़ी ही सूझबूझ और पारदर्शिता के साथ खुलासा कर दिया है.निश्चित रूप से 5 दिनों के अंदर हत्या के मुलजिमों को जेल भेजा जाना निश्चित रूप से पुलिस के द्वारा किया गया सराहनीय कार्य है, जिसमें लालगंज प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह की कार्य कुशलता और दृढ़ता की झलक साफ दिखाईपड़ती है.
पुलिस ने हत्या के लिए उकसाने और हत्या करने के आरोप में दो महिला सहित पांच को जेल भेज दिया है.प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि बुधवार को कोतवाली क्षेत्र के टटियापुर मजरे बसंतपुर कठोइया गांव में पैसे के लेनदेन को लेकर कुछ लोगों ने महिला प्रमिला देवी की लाठी डंडों व कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी थी.
हत्या में प्रयुक्त लाठी डंडे और कुल्हाड़ी भी बरामद की गई है.पोस्टमार्टम रिपोर्ट में 9 चोटे आई थी.अत्यधिक खून बहने से महिला की मौत हुई थी।पैसे के लेनदेन को लेकर मृतक महिला ने कुछ दिन पूर्व पुलिस अधीक्षक से पैसा दिलाए जाने की गुहार भी लगाई थी.पैसा ना देना पड़े जिसके चलते अमर बहादुर पुत्र दया राम , शिवम पुत्र अमर बहादुर,मनीष पुत्र रजऊ ने एक राय होकर लाठी डंडो व कुल्हाड़ी से हत्या कर दी.
गुड्डी पत्नी अमर बहादुर मौके पर सभी को ललकार रही थी कि मार डालो बचने ना पाए और शंकर बख्श खेड़ा थाना खीरों निवासी श्रीमती धुन्नी देबी पत्नी सदाशिव ने अपने भतीजे शिवम को महिला की हत्या के लिए उकसाया था.कोतवाल ने बताया कि प्रमिला की हत्या को लेकर उसकी मां तुलसा देवी निवासी विक्रमपुर थाना गुरबक्श गंज ने चार लोगों के खिलाफ पुत्री की हत्या किए जाने के बाबत मुकदमा पंजीकृत कराया था.
लेकिन जब मोबाइल फोन की कॉल डिटेल निकाली गई तो उसमें श्रीमती धुन्नी देवी फोन पर अपने भतीजे शिवम को ललकार रही थी कि लाठी डंडा लेकर के जाना और मार के बिछा देना.रोज-रोज की कहानी का अंत कर देना है.जो होगा देखा जाएगा। श्रीमती धुन्नी देवी अमर बहादुर की बहन है और शिवम की बुआ है.प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि अमर बहादुर ने प्रमिला देवी से एक लाख 15 हजार रुपए उधार लिया था.
अमर बहादुर पैसे वापस नहीं कर रहा था जिसको लेकर आए दिन विवाद होता था। महिला ने शिकायत भी की थी जिससे नाराज होकर प्रतिपक्षी गणों ने एक राय होकर महिला की हत्या की है.प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि हत्या के बाद से ही दो टीमें बनाकर अलग-अलग मुलजिमों को पकड़ने की कोशिश की जा रही थी.
अमर बहादुर, शिवम और मनीष को रणमऊ बसंतपुर कठोइया तिराहे के पास से पकड़ा गया है और दोनों महिलाओं को टटिया पुर गांव के पास से पकड़ा गया है.अभियुक्तों को पकड़ने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह सहित उप निरीक्षक मोहित, उपनिरीक्षक सुभाष सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे.