Left Banner
Right Banner

यूपी में दहेज लोभियों की प्रताड़ना से तंग आकर नवविवाहिता ने दी जान, पति समेत पांच पर केस

उत्तर प्रदेश के विशेश्वरगंज थाना क्षेत्र में दहेज उत्पीड़न का एक दुखद मामला सामने आया है जहां पर नवविवाहिता ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी है सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने अपनी कार्यवाही शुरू कर दी है विवाहिता के परिजनों ने पांच लोगों के ऊपर नामजद तहरीर दी है

जमुनहां कलां की निवासी पुष्पा देवी, जिनकी शादी मात्र छह माह पहले हुई थी, ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
मृतका की मां, ममता देवी, ने स्थानीय पुलिस को दी गई तहरीर में पति रामबाबू मौर्य सहित सास, ससुर जयप्रकाश मौर्य, और ननदों अन्नी देवी व आरती देवी समेत पांच ससुरालियों को नामजद किया है.

मां का आरोप है कि शादी के बाद से ही ये सभी उनकी बेटी से अतिरिक्त दहेज की मांग कर रहे थे. मांग पूरी न होने पर पुष्पा देवी को गालियां दी जाती थीं, मारा-पीटा जाता था, और लगातार मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाता था. उन्होंने अपनी बेटी की हत्या किए जाने का भी गंभीर आरोप लगाया है.

थानाध्यक्ष राजकुमार पांडे ने बताया कि मृतका की मां की शिकायत के आधार पर तत्काल कार्रवाई करते हुए, सभी पांचों आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 85 (आत्महत्या के लिए उकसाना), 80 (2) (दहेज मृत्यु) और दहेज प्रतिषेध अधिनियम की धारा 3/4 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

पुलिस ने पुष्पा देवी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की गहनता से विवेचना शुरू कर दी गई है. जल्द ही इस मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

Advertisements
Advertisement