Left Banner
Right Banner

ललितपुर में पति और बच्चों की हेराफेरी, दो बहनों ने बदल लिए हसबैंड, पिता ने घर से निकाला

उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले से पतियों के बदलने का अजीबोगरीब मामला सामने आया है, यहां दो बहनों ने आपस में अपने पति बदल लिए. इसके बाद जब दोनों बहनें अपने मायके पहुंची तो पिता ने रिश्ते खत्म करते हुए उन्हें घर से निकाल दिया. इस घटना की पूरे इलाके में खूब चर्चा हो रही है. करीब छह महीने से दोनों बहनों ने अपने पति एक्सचेंज कर रखे थे, जो कि पिता को नागवार गुजरा उन्होंने दोनों को अपने घर से भाग दिया.

यह पूरी घटना ललितपुर के पाली थाना क्षेत्र के तहत आने वाले एक गांव की है. यहां के रहने एक किसान ने अपनी दो बेटियों की शादी आज से करीब 10 साल पहले दो अलग-अलग इलाकों में रहने वाले युवकों से की थी. शादी के बाद दोनों बेटियों की जीवन खुशहाल चल रहा था. इस बीच करीब छह महीने पहले किसान की छोटी बेटी को अपने जीजा से प्यार हो गया. धीरे-धीरे दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग काफी बढ़ता चला गया और फिर एक दिन वह दोनों भाग गए.

साली ने की जीजा से शादी

इसके बाद उन लोगों ने शादी कर ली. इसके बाद बड़ी बहन और छोटी बहन के पिता ने उन्हें तलाशन शुरू कर दिया. जीजा के साथ भागी साली को एक दिन पति-पत्नी ने ढूंढ लिया. इस दौरान उन्होंने बताया कि वह शादी कर चुके हैं और एक दूसरे के साथ ही रहना चाहता है. इसके बाद बड़ी बहन ने छोटी बहन के पति के साथ संबंध बना लिए. वह दोनों एक दूसरे के साथ पति-पत्नी की तरह रहने लगे. इस बीच दोनों बहनों के बीच सिर्फ पतियों का नहीं, बल्कि बच्चों का भी बंटवारा हुआ.

 

पिता ने बेटी को घर से निकाला

बड़ी बहन ने अपने तीन बच्चे छोटी बहन को दे दिए और छोटी बहन से उसके दो बच्चे अपने घर ले आई. हैरानी की बात यह है कि दोनों बहनों ने इस पूरे मामले की जानकारी अपने मायके को नहीं होने दी. बीते दिनों जब छोटी बेटी अपने पति के साथ मायके पहुंची तो परिवार हैरान रह गया. पति ने बेटी और उसके जीजा के रिश्ते अनैतिक बताते हुए उन्हें घर से निकाल दिया.

Advertisements
Advertisement