Left Banner
Right Banner

अखिलेश यादव के बरेली आने पर लग सकती है रोक! 8 अक्टूबर को आजम खान से मिलने जायेंगे अखिलेश… 

बरेली: 8 अक्टूबर को बरेली में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का बरेली आगमन हो रहा है वह बरेली एयरपोर्ट से कार द्वारा रामपुर के लिए रवाना होंगे.

अनुमान लगाया जा रहा है कि वह 26 सितंबर को हुए उपद्रव को लेकर पीड़ित पक्ष से भी मिल सकते हैं जिसको लेकर अधिकारियों में हलचल है इससे पहले सपा के प्रतिनिधि मंडल को भी पुलिस ने नजर बंद कर लिया था.

बताते चलें आई लव मोहम्मद पोस्ट विवाद को लेकर बीती 26 सितंबर को शहर में आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर के बुलावे पर भारी संख्या में जुमे की नमाज के बाद भीड़ जुड़ गई थी जिसके बाद उपद्रव हुआ तो पुलिस को लाठी चार्ज कर भीड़ पर काबू करना पड़ा तब से शहर के हालात सामान्य तो है लेकिन अफसर अलर्ट मोड पर है.

पुलिस ने मौलाना समेत करीब 83 लोगों को जेल भेज चुकी हैं बीते शुक्रवार को जुमे की नमाज को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट रहा इस दौरान सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आवाहन पर सपा का प्रतिनिधि मंडल शनिवार को कमिश्नर भूपेंद्र एस चौधरी और डीआईजी अजय कुमार साहनी से मिलने जा रहा था लेकिन उससे पहले प्रतिनिधि मंडल को पुलिस ने उनके घरों में ही नजर बंद कर लिया लखनऊ में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे समेत सभी को नजर बंद कर लिया गया.

8 अक्टूबर को लखनऊ से अखिलेश यादव बरेली एयरपोर्ट से सड़क मार्ग द्वारा रामपुर के लिए रवाना होंगे वह बरेली में बवाल के पीड़ितों से मिल सकते हैं इसको लेकर प्रशासन अपनी तैयारी में जुटा है हो सकता है कि उनको लखनऊ में ही उनके आवास पर उन्हें नजरबंद कर लिया जाए या फिर ऐसा भी हो सकता है कि वह लखनऊ से सीधे मुरादाबाद के मुंडापांडे हवाई अड्डे पर उतरकर आजम खान से मिलने जा सकते हैं या फिर उनका कार्यक्रम रद्द हो सकता है.

इस बारे में सपा के महानगर अध्यक्ष शमीम खान सुल्तानी ने बताया कि अभी तक केवल सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के कार्यक्रम में यह तय की वह प्लेन से एयरपोर्ट पर आएंगे उसके बाद वह कार से सीधे रामपुर के लिए निकल जाएंगे अभी पीड़ितों से मिलने की कोई बात सामने नहीं आई है.

बरेली में उपद्रव को लेकर लखनऊ प्रशासन को रिपोर्ट भेजी जा चुकी है शासन में बैठे अधिकारी इस रिपोर्ट के आधार पर कार्यक्रम तय कर सकते हैं अखिलेश यादव को हो सकता है लखनऊ में उनके आवास पर नजर बंद कर लिया जाए.

Advertisements
Advertisement