सहारनपुर: नुमाइश कैंप निवासी व्यापारी रमेश खेड़ा (65) की रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में चढ़ते समय दर्दनाक मौत हो गई.
घटना सहारनपुर रेलवे स्टेशन की प्लेटफार्म संख्या 6 की है रमेश खेड़ा अपने बेटे के साथ नजीबाबाद जाने की योजना बना रहे थे. उनके बेटे को नजीबाबाद जाना था, लेकिन रमेश खुद यात्रा के लिए तैयार हो गए.जानकारी के अनुसार, ट्रेन नंबर 14674 अमृतसर-जयनगर शहीद एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय पर प्लेटफार्म नंबर 6 पर पहुंची. रमेश खेड़ा ट्रेन में चढ़ने के प्रयास में थे, इसी दौरान उनका पैर फिसल गया. ट्रेन की चपेट में आने से उनके दोनों पैर कट गए और वे गंभीर रूप से घायल हो गए. प्लेटफार्म पर मौजूद वेंडर और अन्य स्टाफ ने घायल अवस्था में रमेश को देखा और तुरंत जीआरपी को सूचना दी.
घायल रमेश को तुरंत एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल भेजा गया. गंभीर चोटों के कारण डॉक्टरों ने उन्हें बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया. रमेश की जेब से सहारनपुर से नजीबाबाद का टिकट मिला.
जीआरपी के अनुसार, रमेश अपने बेटे के साथ मिलकर बैग बनाने का काम करते थे. यह हादसा एक गंभीर चेतावनी है कि रेलवे प्लेटफार्म पर यात्रियों को सावधानी बरतनी चाहिए. ट्रेन में चढ़ते समय सुरक्षा नियमों का पालन न करने से जानलेवा हादसा हो सकता है. रेलवे स्टेशन पर इस दर्दनाक हादसे ने सभी को सकते में डाल दिया. प्लेटफार्म पर मौजूद लोग और रेलवे स्टाफ ने घायल की मदद की, लेकिन दुर्भाग्यवश उसकी जान नहीं बचाई जा सकी.
इस घटना के बाद रेलवे प्रशासन और जीआरपी ने यात्रियों को सतर्क रहने की अपील की है.