झुंझुनूं: जिले के खेतड़ी क्षेत्र के गणेशपुरा गांव में रविवार को बिजली विभाग के रवां फीडर इंचार्ज बलबीर यादव के साथ मारपीट की घटना सामने आई है. जानकारी के अनुसार बलबीर यादव मीटर रीडिंग के कार्य पर गणेशपुरा पहुंचे थे. इसी दौरान गांव के राजवीर यादव और उसके बेटे विकास यादव ने उन पर हमला कर दिया.
पीड़ित कर्मचारी बलबीर यादव ने बताया कि राजवीर यादव का मीटर जल जाने के कारण औसत बिल 2500 रुपए आया था. इसी बात से नाराज होकर राजवीर और उसके बेटे विकास ने उनके साथ मारपीट की। मारपीट में फीडर इंचार्ज बलबीर यादव के मुंह, आंखों और कमर में चोटें आई हैं। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है.
घटना की जानकारी मिलते ही बिजली विभाग के कर्मचारियों में भारी रोष फैल गया। खेतड़ी थाने में आरोपी पिता-पुत्र के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई. कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि यदि 72 घंटे में कार्रवाई नहीं की गई, तो वे कार्य बहिष्कार कर खेतड़ी थाने के बाहर धरना देंगे.
कर्मचारियों का कहना है कि यदि फील्ड में काम करने वाले कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित नहीं की गई, तो वे कार्य बंद आंदोलन करने को मजबूर होंगे.