Left Banner
Right Banner

जैजैपुर विधायक की गिरफ्तारी की मांग:भाजपा नेताओं ने एसपी कार्यालय में सौंपा ज्ञापन, जांच की रखी मांग

जांजगीर-चांपा और सक्ती जिले के विधायकों पर अवैध उगाही और धोखाधड़ी के मामले सामने आने के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने इसे एक बड़ा मुद्दा बनाया है। भाजपा नेताओं ने एसपी कार्यालय पहुंचकर जैजैपुर विधायक बालेश्वर साहू की गिरफ्तारी और निलंबन की मांग की। उन्होंने सक्ती और जांजगीर-चांपा के कांग्रेसी विधायकों पर सीधा प्रहार करते हुए राज्य सरकार से जांच की मांग भी की।

दरअसल, जैजैपुर विधायक बालेश्वर साहू और गौतम राठौर के खिलाफ दर्ज एफआईआर के बाद यह मामला गरमा गया है। जांजगीर-चांपा और सक्ति जिले के भाजपा पदाधिकारियों ने एसपी कार्यालय पहुंचकर राज्यपाल के नाम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने पुलिस अधीक्षक से बालेश्वर साहू की तत्काल गिरफ्तारी और विधानसभा अध्यक्ष से उन्हें बर्खास्त करने की मांग की।

कांग्रेस विधायकों पर भ्रष्टाचार के आरोप

इस दौरान, पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने जांजगीर-चांपा और सक्ती जिले के विधायकों पर सीधे आरोप लगाए। उन्होंने बालेश्वर साहू को आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति बताया। चंदेल ने पामगढ़ विधायक शेषराज हरवंश के वायरल ऑडियो की भी जांच की मांग की, आरोप लगाया कि हरवंश ने रेत के अवैध कारोबार में अधिकारियों को भी नहीं बख्शा।

चंदेल ने कांग्रेस पार्टी से यह स्पष्ट करने को कहा कि “राघवेन्द्र सिंह” कौन हैं – क्या वह कोई विधायक है या कोई अन्य व्यक्ति। उन्होंने जांजगीर-चांपा विधायक पर भी अपराधियों के साथ संबंध होने का आरोप लगाया और पूरे मामले में उच्च स्तरीय जांच कीमांग की।

 

Advertisements
Advertisement