मऊगंज: जिले के नईगढ़ी थाना क्षेत्र में ज़मीन के विवाद को लेकर हुए हमले के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. न्यायालय में विचाराधीन भूमि पर निर्माण कार्य को लेकर हुए विवाद के दौरान आरोपी ने फरियादी पर लोहे की बल्लम से हमला किया था, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था.
नईगढ़ी थाना प्रभारी जगदीश सिंह ठाकुर ने बताया कि फरियादी रमेश कुमार तिवारी (58) निवासी ग्राम शिवराजपुर ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी ज़मीन को लेकर ग्राम के ही कमलेश्वर तिवारी और उनकी पत्नी अंजू तिवारी से लंबे समय से विवाद चल रहा है। मामला वर्तमान में न्यायालय में विचाराधीन है, इसके बावजूद आरोपी पक्ष विवादित भूमि पर निर्माण कार्य कर रहा था.
इसी दौरान तहसीलदार और पटवारी मौके पर निरीक्षण करने पहुंचे थे, तभी मौके पर मौजूद फरियादी ने विरोध जताया। इस पर आरोपी कमलेश्वर तिवारी ने रंजिश के चलते फरियादी पर लोहे की बल्लम से वार कर दिया, जो सीधे उसके माथे पर लगा। हमले में फरियादी गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे तत्काल उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया.
प्राणघातक चोट की पुष्टि के बाद बढ़ाई धारा
पुलिस ने बताया कि मेडिकल रिपोर्ट में फरियादी को आई चोट को प्राणघातक माना गया, जिसके बाद मामले में धारा 307 (हत्या के प्रयास) सहित अन्य धाराओं में इजाफा किया गया। इसके बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश तेज की और रविवार को कमलेश्वर प्रसाद तिवारी (54 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया.
हथियार बरामद, आरोपी जेल भेजा गया
गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने आरोपी के कब्जे से हमले में प्रयुक्त लोहे की बल्लम भी जब्त की है. आरोपी को आज न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया.