Left Banner
Right Banner

सपा सांसद आदित्य यादव का आरोप, ‘विधानसभा चुनाव को हिंदू बनाम मुस्लिम बनाना चाहती है BJP’

बदायूं से समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद आदित्य यादव ने रविवार को सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि वह वर्ष 2027 के उप्र विधानसभा चुनाव को हिन्दू बनाम मुस्लिम बनाकर और समाज को सांप्रदायिक तथा जातिगत आधार पर विभाजित करके जीत हासिल करने की फिराक में है.

यादव ने संभल जिले के गुन्नौर इलाके में ‘पीडीए यात्रा’ (पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक) में हिस्सा लेने के बाद संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) चाहती है कि वर्ष 2027 का चुनाव हिंदू-मुस्लिम का मुकाबला बन जाये.’’

“हिंदू-मुस्लिम कर लोगों का ध्यान भटका रही बीजेपी”

उन्होंने जोर देकर कहा कि सपा इससे विचलित नहीं होगी और विकास तथा सामाजिक न्याय के मुद्दों पर ही टिकी रहेगी. आदित्य यादव ने कहा, ”भाजपा हर चुनाव को हिंदू बनाम मुस्लिम बनाकर लोगों का ध्यान असली मुद्दों से भटकाना चाहती है, लेकिन हम इससे विचलित नहीं होंगे. सपा पिछड़े वर्गों, दलितों और अल्पसंख्यकों की आवाज उठाती रहेगी.”

बीजेपी का नाम लिये बगैर साधा निशाना

भाजपा का नाम लिये बिना उन्होंने कहा, ”जाति और धर्म के आधार पर भेदभाव करने वालों को 2027 में सबक सिखाया जाना चाहिए. इन बेईमान लोगों को सत्ता से बेदखल करने का समय आ गया है.”

“अल्पसंख्यकों और पिछड़ों को निशाना बना रही सरकार”

संभल में मदरसों पर हाल ही में हुई बुलडोजर की कार्रवाई पर टिप्पणी करते हुए यादव ने आरोप लगाया कि सरकार मूल मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए जानबूझकर अल्पसंख्यकों और पिछड़े वर्गों को निशाना बना रही है. उन्होंने कहा, ”ऐसी कार्रवाई संविधान को कुचलने और कुछ समुदायों को पिछड़ा बनाने की कोशिश है

Advertisements
Advertisement